Advertisement

Heeramandi में काम करने पर बोलीं Sanjeeda Sheikh- 'सेट पर जाते ही लगता था सपने में पहुंच गई हूं'

संजीदा शेख जल्द ही संजय लीला भंसाली के शो 'हीरामंडी' में नजर आने वाली हैं. एक खास बातचीत में संजीदा ने बताया कि संजय लीला भंसाली जैसे कद्दावर डायरेक्टर और इंडस्ट्री की कई दमदार और पॉपुलर एक्ट्रेसेज के साथ 'हीरामंडी' में काम करना उनके लिए कैसा था.

'हीरामंडी' में संजीदा शेख 'हीरामंडी' में संजीदा शेख
भावना अग्रवाल
  • मुंबई,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

संजीदा शेख हमेशा से एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिनकी परफॉरमेंस को खूब तारीफ मिली है. टीवी हो, OTT या फिर फिल्में संजीदा की प्रेजेंस और उनका काम हर प्रोजेक्ट में दमदार रहता है. हाल ही में संजीदा, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' में नजर आई थीं. अब जल्द ही वो संजय लीला भंसाली के शो 'हीरामंडी' में नजर आने वाली हैं. शो का फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आया और इसमें भंसाली के विजन के साथ संजीदा, स्क्रीन पर बेहद शानदार लग रही हैं. 

Advertisement

इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में संजीदा ने बताया कि संजय लीला भंसाली जैसे कद्दावर डायरेक्टर और इंडस्ट्री की कई दमदार और पॉपुलर एक्ट्रेसेज के साथ 'हीरामंडी' में काम करना उनके लिए कैसा था. 

भंसाली का सपनों जैसा संसार 
'हीरामंडी' में संजीदा के साथ मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसी एक्ट्रेसेज महवपूर्ण किरदारों में नजर आ रही हैं. संजीदा ने बताया, 'हर दिन जब मैं 'हीरामंडी' के सेट पर जाती थी, तो ऐसा लगता था जैसे ये किसी सपने जैसा है, क्योंकि आप हर तरफ देखते हैं और जादू में खो जाते हैं. और उससे भी ज्यादा बड़ी बात ये है कि भंसाली सर आपके सामने होते हैं.'

शूट खत्म होने लगा तब हुई सबके साथ बॉन्डिंग
अपनी टैलेंटेड को-स्टार्स के बारे में बात करते हुए संजीदा ने बताया, 'हर कोई बहुत अलग है. हमारे साथ मनीषा मैम हैं, जो इतनी अलग हैं, हमने उनका काम, उनका क्राफ्ट देखा है. अदिति, ऋचा, हुमा हर कोई बहुत अलग है. उन्हें देखना और ऑब्जर्व करना ही आपको बहुत कुछ सिखाता है. एनर्जी बहुत बेहतरीन थी. शूटिंग के प्रोसेस में हमने एक दूसरे के साथ बहुत इंटरेक्शन नहीं किया, क्योंकि हम इतने खोए हुए था और हम सब सीन में थे, और हर कोई अपना बेस्ट देना चाहता था. लेकिन जब शो खत्म होने लगा, तब हम सब बहुत करीब आ गए थे.' 

Advertisement

संजीदा ने आगे बताया, 'हमेशा ऐसा ही होता है क्योंकि तब लोड कम हो जाता है, और रिलेक्स हो जाते हैं. आपको पता चल जाता है कि आप कैरेक्टर में हैं, आपको बीट्स पता चल जाती हैं. तो ये बहुत शानदार रहा. और मैं सच में चाहती हूं कि लोग सही में 'हीरामंडी' देखें.' 

'हीरामंडी' की पहली झलक हाल ही में नेटफ्लिक्स ने शेयर की है. 'हम दिल दे चुके सनम' और 'राम लीला' जैसी शानदार फिल्में बना चुके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, इस शो से ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement