Advertisement

दंगल एक्ट्रेस Sanya Malhotra ने सेट से साड़ी चुराकर दोस्त की शादी में पहनी, ऐसा क्यों किया?

एक्ट्रेस ने कहा- 'हमने पहले लॉकडाउन के बाद मीनाक्षी सुंदरेश्वर की शूट‍िंग की. मैं कैमरे के आगे सेट पर वापस आने से बहुत खुश थी. मुझे मीनाक्षी बनकर तैयार होने से प्यार हो गया था और मेरे पास अभी भी वो साड़‍ियां हैं. मैंने उन्हें सेट से चुराया है.'

सान्या मल्होत्रा सान्या मल्होत्रा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • मीनाक्षी सुंदरेश्वर के सेट से सान्या ने चुराई साड़ी
  • दोस्त की शादी में पहनकर गईं
  • एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर्स और एक्ट्रेसेज खूबसूरत आउटफ‍िट्स में नजर आते हैं, पर ये कपड़े स‍िर्फ सेट पर इस्मेताल करने के लिए होते हैं. अब जरा सोच‍िए, अगर कोई एक्टर लालच में आकर ये कपड़े चुरा ले तो क्या होगा. एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने ऐसा किया है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में मीनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म के सेट से साड़ी चुराने की बात कबूल की है. 

Advertisement

सेट से चुराकर दोस्त की शादी में पहनी साड़ी 

सान्या ने राजीव मसंद के एक्टर्स राउंड टेबल 2021 में इस बात को साझा किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'हमने पहले लॉकडाउन के बाद मीनाक्षी सुंदरेश्वर की शूट‍िंग की. मैं कैमरे के आगे सेट पर वापस आने से बहुत खुश थी. मुझे मीनाक्षी बनकर तैयार होने से प्यार हो गया था और मेरे पास अभी भी वो साड़‍ियां हैं. मैंने उन्हें सेट से चुराया है. हेलो नेटफ्ल‍िक्स! मैंने अपनी दोस्त की शादी में उन साड़‍ियों में से एक पहना भी है.'

नई जेनरेशन के एक्टर्स से परेशान करण जौहर, बोले- बॉक्स ऑफिस पर जीरो, फीस मांग रहे करोड़ों

मीनाक्षी सुंदरेश्वर में सान्या ने मदुरई की एक इंडीपेंडेंट गर्ल का किरदार निभाया है जिसकी शादी सुंदरेश्वर (अभ‍िमन्यु दस्सानी) से होती है.फिल्म में मीनाक्षी ज्यादातर समय साड़ी पहनी नजर आई हैं. उनका ये मॉर्डन इंड‍ियन गर्ल का लुक काफी बेहतरीन था. कहानी मीनाक्षी और सुंदरेश्वर की शादी के इर्द-ग‍िर्द घूमती है जो लॉन्ग डिस्टेंड मैर‍िज को सफल बनाने में लगे रहते हैं. यह फिल्म हाल ही में नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज हुई थी.

Advertisement

क्यों किया फिल्म को साइन? 

एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले PTI संग बातचीत में इस फिल्म को साइन करने को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'ये मेरे लिए पहली नजर का प्यार जैसा था. जब मैंने स्क्र‍िप्ट सुना, मैं उससे जुड़ा महसूस कर रही थी. ये एक यून‍िवर्सल और रिलेटेबल स्टोरी है. मैं एक ऑड‍ियंस के नजर‍िए से एक सिंपल लव स्टोरी देखने के लिए परेशान थी. मैं कैरेक्टर और स्क्र‍िप्ट के प्रति आकर्ष‍ित हो गई थी.'

Aishwarya Rai की 22 साल पुरानी फोटो वायरल, संग दिखा सरोज खान का बेटा

इस फिल्म में व‍िक्की कौशल संग सान्या की पेयर‍िंग 

सान्या जल्द ही व‍िक्की कौशल संग फिल्म सैम मानेकशॉ में नजर आएंगी. वे सैम की पत्नी का रोल निभा रही हैं. इसमें सान्या और व‍िक्की के अलावा फात‍िमा सना शेख भी हैं. सैम मानेकशॉ के साथ ही सान्या के पास व‍िक्रांत मैसी संग क्राइम थ्र‍िलर लव हॉस्टल फिल्म भी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement