
लोहड़ी के मौके पर हरियाणवी स्टार सपना चौधरी ने फैंस को ट्रीट दी है. सपना चौधरी ने अपने नए गाने की एक झलक फैंस के साथ शेयर कर उन्हें लोहड़ी की बधाई दी है. सपना के इस नए गाने का नाम है काला चूंदड़ (kala chundad).
सपना चौधरी ने फैंस को दी लोहड़ी की बधाई
गाने का टीजर शेयर करते हुए सपना चौधरी ने बताया कि पूरा सॉन्ग 17 जनवरी को आएगा. सपना ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी लोहड़ी. गाना आ रहा है. 17 जनवरी ने तैयार रहिये. गाने में सपना चौधरी का देसी स्वैग और जबरदस्त डांस फैंस का दिल लूट रहा है. ये गाना सपना चौधरी और मनीष तोमर पर फिल्माया गया है. गाने को यूके हरियाणवी ने गाया है. लिरिक्स प्रेम जंगीरा के हैं.
जब 9 साल छोटे अर्जुन कपूर से मलाइका को हुआ प्यार, सलमान की नाराजगी झेलकर भी दोनों ने निभाया रिश्ता
सपना के बैक टू बैक हिट हो रहे गाने
सपना चौधरी के सितारे बुलंदियों पर हैं. उनके एक के बाद एक गाने आ रहे हैं. सभी को फैंस को दिल खोलकर प्यार मिल रहा है. सपना के गाने पार्टी, शादियों की रौनक होते हैं. सपना चौधरी का दो दिन पहले गाना KHUDKA रिलीज हुआ था. ये गाना भी हिट हुआ है. सपना चौधरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सपना हरियाणा की बड़ी स्टार हैं.
प्रिंटेड बिकिनी में Ananya Panday ने बिखेरा जलवा, Suhana Khan बोलीं- Wowww
सपना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आएंगी. सपना अपने पति वीर साहू के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. सपना चौधरी के फैंस को अब बस 17 जनवरी का इंतजार है. भला हो भी क्यों ना, फैंस को थिरकने के लिए एक नया गाना जो मिलने वाला है.