
हरियाणवी डांस सेंसेशन सपना चौधरी के फैंस के पास खुश होने की बड़ी वजह है. उनकी फेवरेट स्टार का नया वीडियो सॉन्ग जो रिलीज हो गया है. सपना चौधरी का नया गाना फैंस के बीच हाजिर है. गाने का नाम है खुड़का. सपना चौधरी के इस गाने को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जो ये बताता है कि एक्ट्रेस-सिंगर का ये गाना भी हिट हो चुका है.
सपना चौधरी के गाने को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स
सपना चौधरी के इस लेटेस्ट गाने को तनु खरखोदा और मनीषा शर्मा ने आवाज दी. 'कुडका' में सपना चौधरी के साथ तनु खरखोदा की जोड़ी दिखी है. सपना चौधरी की बिंदास पर्सनैलिटी की तरह उनका इस म्यूजिक वीडियो में धाकड़ अंदाज दिखा है. बॉस लेडी सपना चौधरी पिस्टल से धाय धाय करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी के गाने को फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
देखें गाना
सपना चौधरी के गाने कुडका को फैंस ने शानदार बताया है. सिंगर तनु खरखोदा और मनीषा शर्मा की तारीफ हो रही है. दोनों की आवाज को लोगों ने पावरफुल बताया है. सपना चौधरी के इन दिनों बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं. 5 दिन पहले उनका सॉन्ग 'पीलिये में पिस्टल' रिलीज हुआ था. सपना चौधरी के गाने फैंस को थिरकने के लिए मजबूर कर देते हैं. सपना चौधरी मां बनने के बाद भी लगातार काम कर रही हैं.
मस्ती में झूमते दिखे Vicky Kaushal, फैंस ने लिए मजे, बोले 'भाभी वीडियो बना रही हैं क्या'
सपना चौधरी अपनी खूबसूरत फोटोज को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं. सपना चौधरी ने सोमवार को साड़ी पहने, मांग में सिंदूर लगाए अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की थीं. कैप्शन में सपना ने लिखा था- आज मैं चमक उठी, क्योंकि मैंने साड़ी को गले लगाया था. सपनी के इंडियन लुक को फैंस की वाहवाही मिली.