Advertisement

Sapna Choudhary Song Khudka रिलीज, फैंस के बीच हिट बॉसी स्वैग, 2 लाख से ज्यादा व्यूज

'खुड़का' में सपना चौधरी के साथ तनु खरखोदा की जोड़ी दिखी है. सपना चौधरी की बिंदास पर्सनैलिटी की तरह उनका इस म्यूजिक वीडियो में धाकड़ अंदाज दिखा है. बॉस लेडी सपना चौधरी पिस्टल से धाय धाय करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी के गाने को फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • सपना चौधरी का नया गाना रिलीज
  • 'कुडका' में दिखा सपना का बॉसी अंदाज

हरियाणवी डांस सेंसेशन सपना चौधरी के फैंस के पास खुश होने की बड़ी वजह है. उनकी फेवरेट स्टार का नया वीडियो सॉन्ग जो रिलीज हो गया है. सपना चौधरी का नया गाना फैंस के बीच हाजिर है. गाने का नाम है खुड़का. सपना चौधरी के इस गाने को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जो ये बताता है कि एक्ट्रेस-सिंगर का ये गाना भी हिट हो चुका है.

Advertisement

सपना चौधरी के गाने को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स

सपना चौधरी के इस लेटेस्ट गाने को तनु खरखोदा और मनीषा शर्मा ने आवाज दी. 'कुडका' में सपना चौधरी के साथ तनु खरखोदा की जोड़ी दिखी है. सपना चौधरी की बिंदास पर्सनैलिटी की तरह उनका इस म्यूजिक वीडियो में धाकड़ अंदाज दिखा है. बॉस लेडी सपना चौधरी पिस्टल से धाय धाय करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी के गाने को फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Sussanne Khan tests positive for the Omicron Variant: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित
 

देखें गाना

सपना चौधरी के गाने कुडका को फैंस ने शानदार बताया है. सिंगर तनु खरखोदा और मनीषा शर्मा की तारीफ हो रही है. दोनों की आवाज को लोगों ने पावरफुल बताया है. सपना चौधरी के इन दिनों बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं. 5 दिन पहले उनका सॉन्ग 'पीलिये में पिस्टल' रिलीज हुआ था. सपना चौधरी के गाने फैंस को थिरकने के लिए मजबूर कर देते हैं. सपना चौधरी मां बनने के बाद भी लगातार काम कर रही हैं. 

Advertisement

मस्ती में झूमते दिखे Vicky Kaushal, फैंस ने लिए मजे, बोले 'भाभी वीडियो बना रही हैं क्या'
 

सपना चौधरी अपनी खूबसूरत फोटोज को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं. सपना चौधरी ने सोमवार को साड़ी पहने, मांग में सिंदूर लगाए अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की थीं. कैप्शन में सपना ने लिखा था- आज मैं चमक उठी, क्योंकि मैंने साड़ी को गले लगाया था. सपनी के इंडियन लुक को फैंस की वाहवाही मिली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement