Advertisement

कोरोना काल में जनता की मदद को आगे आईं सारा अली खान, सोनू सूद ने की तारीफ

सारा अली खान ने कोविड रिलीफ के लिए सोनू सूद की चैरिटी फाउंडेशन में दिया अपना योगदान. सोनू सूद ने अभिनेत्री को कहा धन्यवाद. बता दें कि इससे पहले कोविड टाइम में बाहर घूमने और फोटोज शेयर करने के लिए सारा की आलोचना भी की गई थी.

सारा अली खान, सोनू सूद सारा अली खान, सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

देश में कोविड-19 मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है और सारा अली खान उन प्रमुख आवाज में से एक हैं जो अपने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस का उपयोग कोविड राहत प्रदान करने के लिए कर रही हैं. अब, अभिनेत्री ने आगे बढ़ते हुए जरूरतमंदों के लिए अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए सोनू सूद की चैरिटी फाउंडेशन में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

Advertisement

सारा को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है. एक्टर ने लिखा कि @soodfoundation में योगदान देने के लिए मेरी प्यारी सारा अली खान को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. मुझे आप पर बहुत गर्व है. आप अच्छे काम को इस तरह बढ़ावा देते रहें. आपने सिर्फ अपना योगदान ही नहीं दिया है, बल्कि यूथ को भी आगे आकर इस मुश्किल समय में अपना योगदान देने के लिए मोटिवेट किया है. आप असली हीरो हैं @sara_ali_khan95”.

 

 

कोरोना क्राइसिस: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शुरू किया कैंपेन, मदद के लिए जुटाएंगे फंड

सारा अली खान लगातार कर रही हैं लोगों की मदद 

सारा लगातार अपने सोशल मीडिया पर कोविड में राहत आवश्यकताओं और संसाधनों के लिए पोस्ट कर रही हैं. सच में, युवा अभिनेत्री  इस कठिन वक्त में समाज के प्रति अपना काम कर रही हैं और बहुतों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं.

Advertisement

मशहूर सितार वादक देबू चौधरी के बाद कोरोना ने ली बेटे प्रतीक चौधरी की जान

कश्मीर ट्रिप के लिए हुई थी आलोचना 

कुछ हफ्ते पहले ही सारा अली खान कश्मीर ट्रिप पर गई हुई थीं. वहां पर एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग गई थीं. इस दौरान की फोटोज भी एक्ट्रेस ने शेयर की थीं. मगर कोविड टाइम में ट्रिप करने और एंजॉय करने के लिए सारा की आलोचना भी की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement