Advertisement

'टिंकू जिया' गाने पर Sara Ali Khan ने किया धमाकेदार डांस, नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज

सारा अली खान हमेशा ही अपने चुलबुले अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर जाती हैं. इस बार सारा ने सोशल मीडिया पर अपने डांस से धूम मचा दी है. इंस्टाग्राम वीडियो में सारा धर्मेंद्र और बॉबी देओल के टिंकू जिया गाने पर थिरकती दिख रही हैं. सारा का लेटेस्ट डांस वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने कम समय में अपनी खास पहचान बना ली है. सारा अली का चुलबुलापन और बेबाक अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. सारा फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपने वीडियोज से लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो टिंकू जिया गाने पर धमाल मचाती दिख रही हैं. 

Advertisement

सारा का धमाकेदार डांस 
सारा अली खान कई बार ये बात कह चुकी हैं कि वो अच्छी डांसर नहीं हैं. पर फिर भी वो थिरकने का मौका नहीं छोड़ती हैं. नये वीडियो में सारा धर्मेंद्र और बॉबी देओल के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सारा को टिंकू जिया गाने पर झूमते हुए देखा जा सकता है. अपने हेयरस्टाइलिस्ट के साथ सड़क पर जिस तरह डांस कर रही हैं, उनका वो स्वैग हर किसी को भा रहा है. 

फैंस ने किया रिएक्ट
सारा अली खान मूवी में हों या सोशल मीडिया पर फैंस हमेशा ही उन पर प्यार लुटाते दिखते हैं. डांस वीडियो पर भी यूजर्स सारा की तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं. किसी ने वीडियो को क्यूट और मजेदार बताया, तो कोई हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार दिखा रहा है. येलो कलर के लहंगा-चोली में सारा अपने हुस्न का जादू का चलाती दिखीं. ऊपर से उनके किलर मूब्स के क्या ही कहने. वो ऐसे डांस कर रही हैं, जैसे नो वन इज वॉचिंग. 

Advertisement

वहीं अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही लक्ष्मन उतेकर की अनटाइल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनके पास गैसलाइट भी है, जिसकी अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है. सारा अली खान जिस स्पीड से बॉलीवुड में आगे बढ़ रही हैं. उसे देख कर लगता है कि इंडस्ट्री में वो एक लंबा और अच्छा सफर तय करनी वाली हैं.

इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर तो जो धमाल मचाती रहती हैं, उससे भी फैंस काफी खुश रहते हैं. आपने सारा अली खान का टिंकू जिया डांस एंजॉय किया या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement