
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में इनकी एक्टिंग की काफी सराहनी की गई थी. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सारा अली खान ने स्वुमिंग पूल में दोस्तों संग एन्जॉय करते हुए कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इसमें सारा अली खान सनसेट का भी आनंद लेती नजर आ रही हैं.
सारा की फोटोज वायरल
सारा अली खान ने फोटो सीरीज शेयर करने के बाद कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिसमें वह स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं. सारा ने बिकिनी पहनी हुई है. पहली फोटो में सारा दोस्तों संग लव साइन हाथ से बनाती नजर आ रही हैं. दूसरी में वह स्विमिंग पूल किनारे उनके संग पोज देती दिखाई दे रही हैं. तीसरी फोटो में वह एक पत्थर पर बैठी हुई हैं और व्यू का आनंद ले रही हैं. वहीं, बाकी के वीडियोज हैं, जिनमें सनसेट देखा जा सकता है.
सारा अली खान ने फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हुए लिखा, "हवाओं में प्यार है, थ्रोबैक, लेकिन मुझे प्लीज यहां वापस ले चलो." सारा अली खान की इन फोटोज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वह लगातार इनकी पोस्ट को लाइक और शेयर करने के साथ कॉमेंट कर उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. मालूम हो कि सारा अली खान आजकल कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रही हैं.
बुआ सबा अली खान ने शेयर की सारा अली खान की बचपन की पिक्चर, हो रही वायरल
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार 'कुली नं. 1' में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. जल्द ही वह अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं. सारा मुंबई में लगे लॉकडाउन से पहले मालदीव वेकेशन पर गई थीं, जहां से उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. इसके अलावा वह अपने परिवार के साथ कश्मीर भी गई थीं, जहां से उनका एक फनी साइड फैन्स को देखने को मिला था.