Advertisement

Sara Ali Khan ने माइनस 2 डिग्री में की स्विमिंग, कश्मीर की कड़कड़ाती ठंड से शेयर किया वीडियो

सारा ने कश्मीर से कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें चारों ओर बर्फ की सफेद चादर ब‍िछी देखी जा सकती है. इस नजारे से अंदाजा लगा सकते हैं कि कश्मीर में ठंड का पारा क‍ितना नीचे होगा. और इसी माइनस 2 डिग्री टेंपरेचर में सारा ने स्व‍िम‍िंग पूल में स्व‍िम‍िंग करते अपना वीड‍ियो शेयर किया है.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • कश्मीर में वेकेशन मना रहीं सारा
  • -2 डिग्री में उठाया स्व‍िम‍िंग का लुत्फ

सर्द‍ियों के मौसम में इंसान को नहाने से जैसे एलर्जी हो जाती है. पर हाइजीन का सवाल है गर्म पानी से ही सही पर नहाना तो पड़ता ही है. गर्म पानी में नहाने में जब इतना सोचना पड़ता है, तो सोच‍िए कश्मीर के बर्फीले इलाके में सर्द‍ियों में नहाना कैसा होगा. एक्ट्रेस सारा अली खान ने यह हिम्मत दिखाई है. उन्होंने कश्मीर की कड़कड़ाती ठंड में माइनस 2 ड‍िग्री टेंपरेचर में स्व‍िम‍िंग क‍िया है. यह सिर्फ बातें नहीं हैं बल्क‍ि सारा ने इसका प्रूफ भी दिया है. 

Advertisement

-2 ड‍िग्री टेंपरेचर में सारा ने की स्व‍िम‍िंग 

सारा, भाई इब्राह‍िम अली खान और अपने दोस्तों के साथ कश्मीर में वहां की सर्द‍ियों का लुत्फ उठाने पहुंची हुई हैं. उन्होंने कश्मीर से कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें चारों ओर बर्फ की सफेद चादर ब‍िछी देखी जा सकती है. इस नजारे से अंदाजा लगा सकते हैं कि कश्मीर में ठंड का पारा क‍ितना नीचे होगा. और इसी माइनस 2 डिग्री टेंपरेचर में सारा ने स्व‍िम‍िंग पूल में स्व‍िम‍िंग करते अपना वीड‍ियो शेयर किया है.

Tiger Shroff का हैरान कर देने वाला डेडलिफ्ट, उठाया 220 kg का भार 

सारा ने गुलमर्ग से भी अपनी कई शानदार फोटोज साझा की हैं. इब्राह‍िम के साथ पोज देते, पहाड़ों पर सूरज की रोशनी दिखाते, स्नोमैन से खेलते, दोस्तों संग जन्नत-ए-कश्मीर की वाद‍ियों में छुट्ट‍ियां मनाते, सारा की इन तस्वीरों को देख, किसी का भी मन कश्मीर की ओर ख‍िंचा चला जाएगा. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर भी कई तस्वीरें है.

Advertisement

The Kapil Sharma Show: दीपिका को देखकर कपिल शर्मा के उड़े होश, भूले सारी लाइन, Video

व‍िक्की कौशल संग नजर आएंगी सारा 

घूमने की शौकीन सारा अली खान आए दिन अपने ट्रैवल पिक्चर्स से फैंस को खुश करती हैं. एक्ट्रेस के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो उन्हें पिछली बार अतरंगी रे फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने धनुष और अक्षय कुमार के साथ काम किया था. जल्द ही सारा, विक्की कौशल संग डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में नजर आएंगी. इंदौर में दोनों को फिल्म की शूट‍िंग करते देखा गया था. इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर सामने आ चुका है. दोनों को पहली बार स्क्रीन शेयर करते देखना दिलचस्प होगा.    


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement