Advertisement

मेवाड़ पहुंचीं Sara Ali Khan, माता के सामने जोड़े हाथ, किए मंदिर के दर्शन

एक्ट्रेस सारा अली खान सोमवार को राजस्थान के मेवाड़ स्थ‍ित नीमच माता मंद‍िर और आराध्य श्रीएकलिंगनाथ जी मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं. सारा अपने बॉडीगार्ड के साथ मंद‍िर पहुंची थीं. उन्होंने दोपहर लगभग 1 बजे आराध्य प्रभु श्रीएकलिंगनाथ के दर्शन किए.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • राजस्मंद ,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • राजस्थान पहुंचीं सारा अली खान
  • मेवाड़ में किए मंद‍िर के दर्शन
  • मंद‍िर पर‍िसर से साझा की तस्वीरें

सारा अली खान के घूमने के शौक से अब सब लोग वाक‍िफ हो चुके होंगे. कभी मालदीव में समंदर के पास से तो कभी कश्मीर में पहाड़ों की खूबसूरती के बीच से सारा की तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती है. अब सारा का अगला पड़ाव राजस्थान है. सारा अली खान सोमवार को राजस्थान के मेवाड़ में स्थ‍ित नीमच माता मंद‍िर और आराध्य श्रीएकलिंगनाथ जी मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं.

Advertisement

सारा यहां अपने बॉडीगार्ड के साथ मंद‍िर में पहुंची थीं. उन्होंने दोपहर लगभग 1 बजे आराध्य प्रभु श्रीएकलिंगनाथ के दर्शन किए. सारा ने मंद‍िर पर‍िसर से माता के सामने हाथ जोड़े हुए अपनी तस्वीर साझा की है.

सोनम कपूर की ड्रेस देखकर बोले यूजर्स- रणवीर को पता चला तो लेने आएगा 

सारा की यह ख्वाह‍िश रह गई अधूरी 

सारा अली खान मंद‍िर के अंदर फोटो खिंचवाना चाहती थी लेक‍िन मंदिर प्रबंधन की अनुमती नहीं मिलने के कारण सारा ने मंद‍िर के बाहर तस्वीरें लीं. मंद‍िर के दर्शन के बाद सारा उदयपुर को रवाना हुईं. इस पूरे समय सारा ने कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए मास्क पहन रखा था. 

सारा अली खान इंस्टा स्टोरी

Paris Fashion Week 2021 में दिखा ऐश्वर्या राय का ग्लैमरस अंदाज, सामने आई फोटोज

इन जगहों पर पिछले कुछ दिनों में एंजॉय किया ट्र‍िप 

Advertisement

सारा कुछ दिनों पहले कश्मीर अपने दोस्तों के साथ गई थीं. कश्मीर में ट्रेक‍िंग और धार्म‍िक स्थलों के दर्शन के बाद वे वापस मुंबई आ गई थीं. कश्मीर से पहले उन्होंने मालदीव और उससे पहले लद्दाख का ट्र‍िप एंजॉय किया था. 

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म कूली नंबर 1 में देखा गया था. वरुण धवन के अपोजिट इस फिल्म में सारा कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप हो गई. अब एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे है. इस फिल्म में वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी.  

(Input: देवीसिंह खरवड़)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement