
अब तक सुना था कि इतिहास खुद को दोहराता है, लेकिन अब इसका जीता-जागता उदाहरण भी देखने को मिल चुका है. आप भी जानना चाह रहे होंगे कि कैसे? तो बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ पर पैनी नजर रखने वालों थोड़ी देर के लिये आपको कुछ साल पीछे जाना पड़ेगा. ज्यादा दूर नहीं बस 2018 तक. यही वो साल था जब सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. एक बार फिर इनकी बातें होने लगी है और वजह वरुण धवन हैं.
कार्तिक-सारा फिर आये साथ
2018 में एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को एक-दूसरे से मिलवाया था. रणवीर सिंह ने ये कदम सारा की खुशी के लिये उठाया था. क्योंकि सारा नेशनल टीवी पर ये कबूल चुकी थीं कि कार्तिक उनके क्रश हैं. इसलिये रणवीर ने मौके का फायदा उठाते हुए कार्तिक से सारा की मुलाकात करा डाली. 4 साल बाद अब यही काम वरुण धवन ने किया है.
मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, कृति सेनन और सारा अली खान की मुलाकात हुई. इन चारों को साथ देख कर सारे कैमरे इनकी ओर घूम गये. सोशल मीडिया पर इवेंट के कुछ वीडियोज भी वायरल हुए हैं. इनमें से एक वीडियो में वरुण धवन, सारा का हाथ पकड़ कर उन्हें कार्तिक के पास ले जाते हुए दिख रहे हैं.
अब ये वीडियो देखिये-
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वरुण सारा का हाथ पकड़ कर उन्हें कार्तिक के पास ले आये. सारा को कार्तिक के पास पहुंचा कर वरुण, कृति के पास चले जाते हैं और उन्हें हग करने लगते हैं. इधर सारा और कार्तिक के लिये मूमेंट थोड़ा अजीब हो जाता है. पर दोनों मैनेज कर लेते हैं. इसके बाद कार्तिक और सारा पैपराजी के सामने पोज देने लगते हैं.
कार्तिक और सारा का वीडियो देखने के बाद वरुण धवन को लोग सारा-कार्तिक का सच्चा दोस्त बता रहे हैं. इसके अलावा फैंस को वो लम्हा भी याद आ गया है, जब वरुण की तरह रणवीर ने इन दोनों को ऐसे हाथ पकड़कर मिलाया था. आप बताइये आपको सारा और कार्तिक की जोड़ी कैसी लगती है.