Advertisement

सुशांत की बरसी पर सारा का पोस्ट, यूजर्स बोले- मौत पर चुप रहीं अब इतना ज्ञान दे रहीं

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी थी. सुशांत को अलविदा कहे तकरीबन 1 साल गुजर गया. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स ने सुशांत को याद करते हुए पोस्ट शेयर किए. सारा अली खान ने भी सुशांत के नाम एक पोस्ट शेयर किया. जिसे लेकर वे ट्रोल हो रही हैं.

सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने एकसाथ फिल्म केदारनाथ में काम किया था. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी थी. सुशांत को अलविदा कहे तकरीबन 1 साल गुजर गया. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स ने सुशांत को याद करते हुए पोस्ट शेयर किए. सारा अली खान ने भी सुशांत के नाम एक पोस्ट शेयर किया. जिसे लेकर वे ट्रोल हो रही हैं.

Advertisement

सुशांत के नाम सारा का पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत संग पूल में मस्ती करते हुए सारा की इस थ्रोबैक फोटो में कैप्शन लिखा है- जब भी मुझे मदद, सलाह और हंसी की जरूरत हुई, तुम हमेशा वहां मौजूद रहे. तुमने मुझे एक्टिंग की दुनिया में इंट्रोड्यूस किया, मुझे विश्वास दिलाया कि सपने सच हो सकते हैं. मुझे वो सब दिया जो आज मेरे पास है. अभी तक भरोसा नहीं होता कि तुम चले गए हो. लेकिन जब भी मैं तारों को, उगते सूरज को और चांद को देखती हूं मैं जानती हूं कि तुम वहां हो. 

इंतजार खत्म, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी अक्षय कुमार की बेलबॉटम
 

ट्रोल हो रहीं सारा अली खान
सारा अपने इसी पोस्ट पर ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- वैसे मैडम जी सुशांत की मौत पर तो आपने कुछ नहीं बोला था और आज आप इतना ज्ञान लिख रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- एक और रिया. कई यूजर ने सारा पर आरोप लगाते हुए लिखा कि तुमने सुशांत की जिंदगी बर्बाद कर दी.  एक शख्स ने लिखा- सारा तुमने बहुत झूठ बोला है. तुम नेपो किड के कारण आज सुशांत हमारे बीच नहीं, शर्म नहीं आती, डिजर्विंग लोगों का हक मारते हो. सारा से नाराजगी जताते हुए यूजर्स का कहना है कि सुशांत के होते हुए तो कोई पोस्ट नहीं किया और अब कर रहीं. सारा की इस पोस्ट को लोग ड्रामेबाजी बता रहे हैं और ड्रामा बंद करने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement

'जब बैंकरप्ट हुआ आमिर खान का परिवार, पैसे मांगने वालों के फोन आने लगे'

फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सारा और सुशांत के साथ में ड्रग्स लेने की बात सामने आई है. रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में जिक्र किया है कि सुशांत को ड्रग्स की लत केदारनाथ के सेट पर लगी थी. वे सारा संग मारिजुआना लेते थे. ड्रग्स केस में सारा को एनसीबी ने लपेटे में लिया था. सारा से सुशांत ड्रग्स केस में एनसीबी ने सवाल भी किए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement