Advertisement

सारा अली खान के नये 'नॉक नॉक' वीडियो में नजर आये विक्की कौशल, देखिये स्टार्स की मस्ती, VIDEO

सारा की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. लव ट्राएंगल पर बेस्ड ये फिल्म म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म अतंरगी रे का म्यूजिक कंपोजिशन ए आर रहमान ने किया है. पहली बार अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की जोड़ी किसी फिल्म में साथ आ रही है.

सारा अली खान विक्की कौशल सारा अली खान विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST
  • सारा का नॉक नॉक वीडियो
  • विक्की और सारा की मस्ती

सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. ट्रेलर को मिल रहे प्यार से मोटिवेट होकर सारा जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं. हाल ही में सारा ने विक्की कौशल के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. ये वीडियो सारा की ‘नॉक नॉक सीरीज’ से है. 

Advertisement

चका चक गाने का प्रमोशन 
सोशल मीडिया पर सारा अली खान की ‘नॉक नॉक सीरीज’ काफी फेमस है. जिसमें वो अकसर अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आती हैं. हांलाकि, इस बार वीडियो में सारा का भाई नहीं, बल्कि विक्की कौशल हैं. वीडियो में सारा विक्की के साथ अतरंगी रे का अपकमिंग सॉन्ग चका चक को प्रमोट करती दिख रही हैं.

फीका रहा Antim का पहले दिन का कलेक्शन, Salman Khan की इन 5 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर मचाया है धमाल

सारा इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर लिखती हैं कि 'सारा नॉक नॉक. विक्की रॉक्स. अपनी घड़ियां सेट कर लें. कल चका चक रिलीज हो रहा है.' सारा और विक्की का ये वीडियो भले ही छोटा है, लेकिन क्यूट है. जिसे एक बार देखने से मन नहीं भरेगा. सारा अली खान और विक्की कौशल के बीच खूबसूरत बॉन्डिंग दिख रही है. विक्की को इस तरह सारा की फिल्म का गाना प्रमोट करते देख काफी अच्छा लगा. 

Advertisement

24 दिसबंर को रिलीज होगी फिल्म
सारा की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. लव ट्राएंगल पर बेस्ड ये फिल्म म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म अतंरगी रे का म्यूजिक कंपोजिशन ए आर रहमान ने किया है. पहली बार अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की जोड़ी किसी फिल्म में साथ आ रही है. तीनों ही स्टार्स एक्टिंग की दुनिया के जाने-माने नाम हैं. 

Bigg Boss 15, 29 Nov 2021 Written Updates: करण कुंद्रा से भिड़े राखी सावंत के पति, शमिता को 'कीड़ा' कहने पर सलमान ने देवोलीना को लताड़ा

क्रिसमस से पहले ये फिल्म म्यूजिक लवर्स के लिये बेहतरीन ट्रीट साबित हो सकती है. फिल्म को सिनेमाघरों की बजाये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जायेगा. एक तरफ जहां सारा अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. वहीं विक्की कौशल और कटरीना की शादी पर भी खूब बातें हो रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement