Advertisement

सारा अली खान की नाक पर लगी चोट, बुआ सबा ने बताया कैसी है तबीयत

इस वीडियो में वह अपनी अम्मा-अब्बा और इग्गी से माफी भी मांगती दिखाई दे रही थीं. अब सारा की नाक की चोट पर आंटी (बुआ) सबा अली खान ने अपडेट दिया है. हाल ही में सबा ने तैमूर और इनाया की एक फोटो शेयर की थी, जिस पर एक यूजर ने सारा अली खान की नाक पर लगी चोट के बारे में पूछा था. सबा ने भी उन्हें बताते हुए लिखा कि वह पहले से बेहतर हैं.

सबा अली खान सबा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • सारा अली खान की नाक पर लगी चोट
  • बुआ सबा ने दिया अपडेट
  • वीडियो हुआ था काफी वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान कुछ ही समय में काफी पॉपुलर हो गईं. यह अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 34 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इनके वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगते हैं. हाल ही में सारा अली खान ने खुद का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपनी नाक की चोट के बारे में बताते और फैन्स को यह चोट दिखाते नजर आ रही थीं. 

Advertisement

सबा ने दिया अपडेट
इस वीडियो में वह अपनी अम्मा-अब्बा और इग्गी से माफी भी मांगती दिखाई दे रही थीं. अब सारा की नाक की चोट पर आंटी (बुआ) सबा अली खान ने अपडेट दिया है. हाल ही में सबा ने तैमूर और इनाया की एक फोटो शेयर की थी, जिस पर एक यूजर ने सारा अली खान की नाक पर लगी चोट के बारे में पूछा था. सबा ने भी उन्हें बताते हुए लिखा कि वह पहले से बेहतर हैं. इसके साथ ही सबा ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई. 

बता दें कि सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग नजर आई थीं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी दिलचस्प दिखाई दी थी. फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद सारा की अगली फिल्म उसी महीने रिलीज हुई थी, जिसका नाम 'सिंबा' था. इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में नजर आई थीं.

Advertisement

बुआ सबा अली खान ने शेयर की सारा अली खान की बचपन की पिक्चर, हो रही वायरल 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष संग फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म की शूटिंग मार्च के महीने में पूरी हो चुकी है. लॉकडाउन लगने के कारण सारा अली खान की इस फिल्म की शूटिंग पूरे एक साल में पूरी हुई. सारा अली खान ने खुशी जाहिर करते हुए इससे जुड़े एक पोस्ट भी लिखी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement