Advertisement

बॉलीवुड का हिस्सा बनने के बाद भी मां की ये सलाह जरूर मानती हैं सारा अली खान

हालिया इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया कि इंडस्ट्री में दाखिल होने बाद उनके नजरिए में क्या बदलाव आया है और अपनी मां की वो कौन सी नसीहत है जिसे वे अपने जीवन में निरंतर फॉलो करती रहती हैं.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को इंडस्ट्री में आए 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने अंदाज और खूबसूरती से तो सभी को इंप्रेस किया ही है साथ ही वे अपने अभिनय से भी लोगों को प्रभावित करने में लगी हुई हैं. सारा अली खान एक पॉपुलर स्टार किड हैं. उन्होंने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए अपने आप में काफी बदलाव किए हैं. उन्होंने अपने ट्रान्सफॉर्मेंशन से बॉलीवुड डेब्यू के पहले ही सभी को इंप्रस कर दिया था. हालिया इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया कि इंडस्ट्री में दाखिल होने के बाद उनके नजरिए में क्या बदलाव आया है और अपनी मां की वो कौन सी नसीहत है जिसे वे अपने जीवन में निरंतर फॉलो करती रहती हैं. 

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान सारा से पूछा गया कि इंडस्ट्री में आने से पहले और बाद में वे अपने जीवन में क्या परिवर्तन महसूस कर रही हैं. इसका जवाब देते हुए सारा ने कहा कि- बहुत कुछ बदल जाता है. जब आप इंडस्ट्री के बाहर होते हैं और जब आप इंडस्ट्री के अंदर दाखिल हो चुके होते हैं. आप तुलना नहीं कर सकते हैं. मैं एक चीज तो कह सकती हूं कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का मौका मिला. अब तो मैं भूल भी चुकी हूं कि इंडस्ट्री का हिस्सा ना होने पर मैं कैसा महसूस करती थी. मुझे बिल्कुल ध्यान नहीं कि मुझे कैसा लगता था. मुझे ये अवसर मिला है जिसपर मुझे अमल करना है. मैं बस इतना जानती हूं.

 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मां की ये नसीहत कभी नहीं भूलतीं सारा

सारा अली खान ने कहा कि- मैं जो कुछ भी करती हूं सब मुझे मेरी मां से ही मिला है. चाहें स्टाइलिंग हो या फिर फिल्में. मुझे सबकुछ अपनी मां से मिला है. मेरी मां ने मुझे नसीहत भी दी है जिसे मैं कभी भी नहीं भूलती. मेरी मां ने मुझे धारणाओं से दूर रहने को कहा है. उन्होंने कहा है कि जो तुम महसूस करती हो वो करो, अगर किसी चीज को तुम महसूस ही नहीं कर पा रही और उससे कनेक्ट नहीं कर पा रही तो फिर उस चीज को करना व्यर्थ है. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म अतरंगी रे का हिस्सा होंगी. फिल्म में वे अक्षय कुमार और धनुष संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement