Advertisement

क्यों Akshay Kumar से बोलीं Sara Ali Khan , अल्लाह के नाम पर कर दो...

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का यह 'नमस्ते दर्शकों डायलॉग आपने उनकी वीडियो में, पैपराजी के सामने कई बार सुना होगा, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने डायलॉग को लेकर एक्टर अक्षय कुमार के साथ का पुराना किस्सा शेयर किया है.

अपना पैट डायलॉग नमस्ते दर्शकों को लेकर Sara Ali Khan ने बताया पुराना किस्सा अपना पैट डायलॉग नमस्ते दर्शकों को लेकर Sara Ali Khan ने बताया पुराना किस्सा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • सारा ने अपने पैट डायलॉग को लेकर बताया पुराना किस्सा
  • अक्षय ने उड़ाया सारा का मजाक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जितनी अपने काम को लेकर सीरियस हैं, उतनी ही असल जिन्दगी में वह मजाकिया भी हैं. अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के लिए भी कई वीडियो और लाइव व्लॉग शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनका पैट डायलॉग नमस्ते दर्शकों जरूर होता है. सारा कई बार पैपराजी के सामने भी यह डायलॉग बोलते नजर आती हैं.

Advertisement

शो के दौरान बताया पुराना किस्सा

एक शो के दौरान सारा से पूछा गया कि आप इतनी बार नमस्ते दर्शकों बोलती हैं, तो आपके साथ में कभी किसी स्टार ने परेशान होकर कहा में तुम्हारे साथ 'नमस्ते' दर्शकों नहीं बोलूंगा. तब ही सारा ने एक्टर अक्षय कुमार के साथ का एक पुराना किस्सा बताया.

बिकिनी में TV की 'नागिन' Surbhi Chandna, नए साल से पहले स्टनिंग तस्वीरों से ढाया कहर

अक्षय कुमार ने उड़ाया सारा अली खान का मजाक

सारा अली खान ने कहा उन्होंने अक्षय कुमार से कहा था, उन्होंने मना कर दिया तो मैंने मना लिया. मैंने उनसे कहा, अल्लाह के नाम पर कर दो, अल्लाह के नाम पर. बस वो आसानी से मान गए थे. पैपराजी ने जब सारा अली खान ने एक राइम सुनाई तो अक्षय ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि इससे घटिया राइम मैंने आजतक नहीं सुनी.

Advertisement

यूजर ने Rubina Dilaik की फोटो एडिट कर बिगाड़ा चेहरा, गुस्साई एक्ट्रेस बोलीं- कितनी बार बुरी तरह पिटा है? 

अतरंगी रे के बाद अब नखरेवाली में नजर आएंगी सारा

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों को पसंद आ रही है. इसके बाद सारा अली खान नखरेवाली में नजर आने वाली हैं. सारा इस बार आनंद एल राय के अपने प्रोडक्शन हाउस कलर येलो प्रोडक्शन के बैनर तले काम करने जा रही हैं, जिसे राहुल सांकल्या डायरेक्ट करने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement