Advertisement

गोविंदा-करिश्मा की कुली नं 1 में क्या थीं कमियां? सारा अली खान ने दिया ये जवाब

सारा ने कहा, "मैं लोगों से अपील करूंगी कि वो इसे उतने ही ईमानदार भाव से देखें जिससे इसे बनाया गया है." वरुण-सारा की फिल्म कुली नं 1 इसी महीने अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'कुली नंबर 1' में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में वरुण धवन ने लीड रोल प्ले किया है. साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' की इस रीमेक फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है.

Advertisement

हालांकि गोविंदा के फैन्स इस फिल्म को बनाए जाने की निंदा कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में जब सारा अली खान से पूछा गया कि मूल फिल्म में क्या दिक्कत थी जो इसका रीमेक बनाया गया? मिड डे के साथ बातचीत में सारा ने कहा, "मैं लोगों से अपील करूंगी कि वो इसे उतने ही ईमानदार भाव से देखें जिससे इसे बनाया गया है."

उन्होंने कहा, "फर्क होता है उसमें जो आप ट्विटर पर कहते हैं और जो एक एंटरटेनमेंट कॉमेडी फिल्म कहने की कोशिश करती है. यदि हर कोई पॉलिटिकली करेक्ट होने की कोशिश करेगा तो हमारी जिंदगियों में हंसने हंसाने की सारी संभावनाएं खत्म हो जाएंगी. जाहिर तौर पर आप चीजों का गलत अर्थ नहीं निकाल सकते हैं. गोविंदा सर का करिश्मा को बेवकूफ बनाना और कहना कि वह एक कुली नहीं हैं, बहुत फनी है."

Advertisement

बता दें कि हालिया इंटरव्यू में सारा ने करिश्मा के साथ उनकी तुलना किया जाना खारिज किया था. उन्होंने कहा, "करिश्मा ने जो किया मेरे लिए वो करने का कोई मतलब नहीं था, बात तब थी जब मैं खुद का इसमें कुछ ला पाऊं." बता दें कि कुली नं 1 डेविड धवन के निर्देशन में बनी 45वीं फिल्म है जिसका ट्रेलर काफी पॉपुलर हो रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV  

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement