Advertisement

कार से निकलकर भागीं Sara Ali Khan, पैपराजी से बोला- आप फोटो खींच रहे मेरा फोन गुम गया है, Video

असल में सारा अली खान का फोन खो गया था, जिसके बाद भी फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे. सारा अपनी गाड़ी में बैठी थीं, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका फोन मेरे पास नहीं है. ऐसे में वह गाड़ी से निकलीं तो पैपराजी उन्हें घेरने लगी. इसपर सारा ने कहा- 'अरे मेरा फोन खो गया है.' सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • खोया सारा का फोन
  • पैपराजी पर झुंझलाई सारा
  • गाड़ी से निकलकर भांगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान पैपराजी की फेवरेट हैं. सारा जहां जाती हैं पैपराजी उनके पीछे-पीछे चलती है. शुक्रवार को सारा अली खान को मुंबई में एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया था. पैपराजी के सामने हमेशा खुशी से पोज करने वाली सारा इस बार फोटोग्राफर्स से भागती नजर आईं.

खोया सारा का फोन

असल में सारा अली खान का फोन खो गया था, जिसके बाद भी फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे. सारा अपनी गाड़ी में बैठी थीं, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका फोन उनके पास नहीं है. ऐसे में वह गाड़ी से निकलीं तो पैपराजी उन्हें घेरने लगी. इसपर सारा ने कहा- 'अरे मेरा फोन खो गया है.' सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान कार से उतरती हैं और कहती हैं, 'अरे मेरा फोन गुम गया'. वह तेजी से स्टूडियो की तरफ भागती हैं. जब वह वापस लौटती हैं तो पैपराजी फिर उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगती है. इस पर सारा झुंझला जाती हैं और कहती हैं, 'अरे आप लोग फोटोज खींच रहे हो, यहां मेरा फोन गुम गया है.' इसके बाद वह कार में बैठ जाती हैं. कुछ फोटोग्राफर्स उनसे पूछते हैं, मैम फोन मिला तो वह कहती हैं, 'हां मिल गया.'

Chaka Chak गाने पर सारा अली खान-अनन्या पांडे की धमाकेदार परफॉर्मेंस, VIDEO

बॉडीगार्ड की वजह से मांगी थी माफी

कुछ दिनों पहले सारा ने अपने बॉडीगॉर्ड की वजह से पैपराजी से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी. ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि सारा के अपनी नई फिल्‍म 'अतरंगी रे' के गाने 'चका चक' के लॉन्‍च से लौटते समय उनके गार्ड ने एक शख्स को धक्का दे दिया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. 

Advertisement

वीडियो में देखा गया था कि सारा अपनी कार के पास जा रही हैं. वह आसपास खड़े मीडियावालों से पूछ रही हैं, 'क‍िधर है, क‍िधर है, ज‍िसको गिराया.' सभी लोग कहते हैं, 'ज‍िसको ग‍िराया वह चले गए.' इसके बाद सारा अली खान को गुस्सा आता है. वह पलटकर अपने बॉडीगॉर्ड को समझाते हुए कहती हैं, 'आप प्‍लीज क‍िसी को धक्‍का मत दो, प्‍लीज ऐसा मत करो.' इतना ही नहीं गार्ड की गलती पर सारा ने सभी से माफी भी मांगी.

Sara Ali Khan से करनी है शादी तो इस फैमिली मेंबर को करना होगा इम्प्रेस

सारा की फिल्‍म 'अतरंगी रे' की बात करें तो इसमें वह धनुष और अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. इस फिल्‍म में सारा, रिंकू नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. रिंकू की एक तम‍िल लड़के धनुष से जबरन शादी कर दी जाती है. लेकिन रिंकू प्यार अक्षय कुमार से करती है. यह 24 द‍िसंबर को र‍िलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement