Advertisement

अतरंगी रे में कैसे सारा अली खान बनीं बिहार की रिंकू? शेयर किया BTS वीडियो

BTS वीडियो में सारा को फिल्म के कई सीन शूट करते देखा जा सकता है. ऐसा पहली बार था जब सारा को लोग बिहार की लड़की के रोल में देखने जा रहे थे. इसलिये सारा को 'रिंकू' के कैरेक्टर में ढलने के लिये अपनी भाषा और पर्सनैल्टी पर काफी काम करना पड़ा.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • सारा अली खान ने शेयर किया BTS वीडियो
  • अतरंगी रे में सारा कैसी बनी बिहारी लड़की
  • सारा की लाइफ का चैलेंजिंग रोल

सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' रिलीज हो चुकी है. सारा ने फिल्म में एक बिहारी लड़की 'रिंकू' का किरदार निभाया है. ये कैरेक्टर सारा के लिये अब तक का सबसे चैलेंजिंग काम था. सारा ने अभी तक की सारी फिल्मों मॉर्डन लड़की का रोल अदा किया है. इस बार सारा को बिहार के कल्चर में ढलना था. पर सारा के लिये कहां कुछ मुश्किल है. वो जो ठान लेती हैं. फिर करके ही मानती हैं. चलिये देखते हैं कि कैसी रही सारा अली खान की अतरंगी जर्नी. 

Advertisement

सारा की अतरंगी रे जर्नी 
BTS वीडियो में सारा को फिल्म के कई सीन शूट करते देखा जा सकता है. ऐसा पहली बार था जब सारा को लोग बिहार की लड़की के रोल में देखने जा रहे थे. इसलिये सारा को 'रिंकू' के कैरेक्टर में ढलने के लिये अपनी भाषा और पर्सनैल्टी पर काफी काम करना पड़ा. वीडियो में फिल्म निर्देशक आनंद एल राय सारा के काम की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

Sushmita Sen के ब्रेकअप के बाद भाई का वीडियो, क्या रिश्ते में आया था कोई तीसरा?

अक्षय कुमार कहते हैं कि सारा अली काफी प्रोफेशनल तरीके से काम करती हैं. वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस भी हैं. वहीं धनुष का कहना है कि सारा अपने काम को लेकर बेहद सीरियस रहती हैं. वीडियो में सारा ने बताया कि इस किरदार के लिये उन्होंने बहुत मेहनत और ट्रेनिंग ली है. मतलब उन्होंने स्क्रीन पर बिहारी लड़की दिखने के लिये अपना बेस्ट दिया है. 

Advertisement

Box Office Collection Day 1: 83 का फर्स्ट डे कलेक्शन सूर्यवंशी-पुष्पा से कम, 15cr से खोला खाता

सारा ने किया शुक्रिया 
BTS वीडियो के साथ सारा ने कैप्शन के जरिये सभी का शुक्रिया भी अदा किया है. सारा लिखती हैं कि फिल्म और जीवनभर की यादें देने के लिये सभी कलाकारों और क्रू का धन्यवाद. 2020 में मेरे साथ एक मात्र यही चीज अच्छी हुई है. थैंक्यू यू. 

फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान की सबसे अच्छी बात यही है कि वो अपनी हर फिल्म के लिये सुपर एक्साइटेड रहती हैं. फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से करती हैं. यही वजह है कि उन्होंने कम समय में सभी दिलों में खास जगह बना ली है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement