Advertisement

'पूल...बंगलो...सन' के बीच Sara Ali Khan का ग्लैमरस फोटोशूट, BTS वीडियो में दिखा 'नटखट अंदाज'

सारा के वीडियो की शुरुआत होती है, उनकी हिलेरियस शायरी के साथ. सारा बताती हैं कि पूल, बंगलो और सन (सूरज की किरणों) के बीच वो बहुत मस्ती कर रही हैं. सारा वीडियो में आगे पूल साइड सेक्सी आउटफिट में फोटोशूट कराती हुई नजर आ रही हैं. डिजाइनर ब्रालेट और प्रिंटेड थाई हाई स्लिट स्कर्ट में सारा का बोल्ड बीच लुक देखते ही बनता है. 

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • सोशल मीडिया पर छाया सारा का वीडियो
  • फोटोशूट के BTS वीडियो में मस्त है सारा का अंदाज

बॉलीवुड की 'नटखट गर्ल' सारा अली खान जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं, उनका अंदाज भी उतना ही निराला है. सारा का फन लविंग नेचर फैंस के दिलों को जीत लेता है. सारा ने अब अपने एक फोटोशूट का बीटीएस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. वीडियो में सारा अली खान का मस्ती भरा अंदाज देखकर आपका चेहरा भी खुशी से खिल उठेगा. 

Advertisement

सारा का सेक्सी फोटोशूट
सारा के वीडियो की शुरुआत होती है, उनकी हिलेरियस शायरी के साथ. सारा बताती हैं कि पूल, बंगलो और सन (सूरज की किरणों) के बीच वो बहुत मस्ती कर रही हैं. सारा वीडियो में आगे पूल साइड सेक्सी आउटफिट में फोटोशूट कराती हुई नजर आ रही हैं. डिजाइनर ब्रालेट और प्रिंटेड थाई हाई स्लिट स्कर्ट में सारा का बोल्ड बीच लुक देखते ही बनता है. 

कुछ तस्वीरें, सारा व्हाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में क्लिक कराती हुई नजर आ रही हैं. सारा वीडियो में कई डिफरेंट लुक कैरी करती हुई देखी जा सकती हैं. सारा के ज्यादातर आउटफिट बीच लुक से इंस्पायर हैं. हर आउटफिट में सारा का नेचुलर और फ्रेश लुक फैंस को क्रेजी कर रहा है. 

Afsana Khan wedding: मांग टीका-नथनी पहनकर दुल्हन बनीं 'तितलियां गर्ल' Afsana Khan, अपनी शादी में गाने गाकर खूब मचाया धमाल 

Advertisement

Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर बोलीं Zaira Wasim- ये मुस्लिम महिलाओं के लिए च्वाइस नहीं, जिम्मेदारी है 

फैंस हुए सारा पर फिदा
सारा अली खान के फोटोशूट के BTS वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. फैंस सारा का नटखट और मस्ती भरा अंदाज देखकर काफी खुश हैं और उनके वीडियो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये अमेजिंग है. एक और यूजर ने लिखा- जो सारा से जले, जरा साइड होकर चले. एक और यूजर ने लिखा- उफ्फ...

जरा सोचिए अभी तो सारा ने अपने फोटोशूट का सिर्फ BTS वीडियो शेयर किया है, एक्ट्रेस जब फोटोशूट की तस्वीरें साझा करेंगी तो फैंस का क्या हाल होगा. कहना पड़ेगा सारा का हर अंदाज उनके फैंस को दीवाना बना देता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement