Advertisement

मनीष मल्होत्रा के लहंगे में सारा अली खान का ग्लैमरस अंदाज, बैकलेस ब्लाउज के चलते हुईं ट्रोल

सारा अली खान ने आइसी-मिंट कलर का हेवी लहंगा पहना हुआ है. एंब्रॉयडरी वाले इस हेवी लहंगे में सारा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. लेक‍िन बैकलेस ब्लाउज वाली इन तस्वीरों को देख कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

सारा अली खान अक्सर ट्रेड‍िशनल कपड़ों में वाहवाही लूटती रहती हैं. पर इस बार मामला कुछ उल्टा पड़ गया है. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 'नूरान‍ियत' कलेक्शंस में सारा खूबसूरत तो जरूर नजर आईं पर कुछ डिजाइंस में फैंस को सारा रास नहीं आईं. जिस डिजाइन पर सारा ट्रोल हुई हैं उसमें वे बैकलेस ब्लाउज में नजर आ रही हैं. यूजर्स सारा की इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

सारा अली खान ने आइसी-मिंट कलर का हैवी लहंगा पहना हुआ है. एंब्रॉयडरी वाले इस हैवी लहंगे में सारा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. लेक‍िन बैकलेस ब्लाउज वाली इन तस्वीरों को देख कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. एक यूजर ने लिखा- 'ब्लाउज पर कुछ ज्यादा ही कपड़े हैं...उस कपड़े को बर्बाद मत करो, और भी छोटा कर दो'. एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- 'पीछे प्लास्ट‍िक कवर है क्या'. एक यूजर ने तो इस आउटफ‍िट को पहनने लायक ही नहीं बताया. 

मनीष मल्होत्रा के डिजाइन को बताया डिजास्टर

कुछ यूजर्स ने सारा के साथ-साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी लपेटे में ले लिया है. एक यूजर ने लिखा- 'पहली बार आपका डिजाइन किया हुआ ये आउटफ‍िट डिजास्टर है'. ट्रोलर्स के अलावा कई लोगों ने सारा की तारीफ भी की है.

Advertisement
मनीष मल्होत्रा इंस्टाग्राम
मनीष मल्होत्रा इंस्टाग्राम
मनीष मल्होत्रा इंस्टाग्राम

वैसे गौर से देखें तो लहंगे का ब्लाउज बैकलेस नहीं है, बल्क‍ि शियर बैक है, या आसान शब्दों में कहें तो न्यूड कलर के मट‍ीर‍ियल से बना है.  अब इसे मनीष मल्होत्रा की क्रिएट‍िव‍िटी कहें या सारा का आउटफ‍िट कैरी करने का सलीका, ब्लाउज के एक्चुअल डिजाइन को पहचान पाना मुश्क‍िल है. 

ये है सारा की अपकमिंग फिल्म 

सारा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म अतरंगी रे की शूट‍िंग पूरी की है. सारा ने अक्षय कुमार और धनुष के साथ फोटो शेयर कर फिल्म के रैप की जानकारी दी थी. उन्होंने डायरेक्टर आनंद एल राय को फिल्म में उन्हें कास्ट करने के लिए धन्यवाद भी किया. सारा ने इस पोस्ट में अपने को-स्टार्स का भी आभार जताया.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement