Advertisement

Sara Ali Khan को पैपराजी पर आया गुस्सा, पोज करने से किया इनकार, जानें क्यों?

सारा अली खान वैसे तो बॉलीवुड की सबसे चुलबुली सेलेब्स में से एक हैं. शूटिंग सेट से घर जाते हुए, जिम जाते हुए या फिर ऐसे ही घूमते हुए कहीं भी पैपराजी के सामने सारा आती हैं, तो पोज जरूर करती है. लेकिन अक्सर स्माइल करने वाली सारा अली खान अब गुस्सा हो गई हैं.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • सारा को पैपराजी ने दिया धक्का
  • गुस्सा हो गईं एक्ट्रेस
  • यूजर्स ने भी जताई नाराजगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) पैपराजी से नाराज हो गई हैं. हमेशा पैपराजी के साथ खुशी-खुशी पोज करने वाली सारा को अब उनपर गुस्सा आ गया है. आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे सारा अली खान ने पैपराजी को पोज देने के लिए मना कर दिया? आइए हम आपको बताते हैं. 

सारा को पैपराजी ने दिया धक्का

सारा अली खान वैसे तो बॉलीवुड की सबसे चुलबुली सेलेब्स में से एक हैं. शूटिंग सेट से घर जाते हुए, जिम जाते हुए या फिर ऐसे ही घूमते हुए कहीं भी पैपराजी के सामने सारा आती हैं, तो पोज जरूर करती है. कैमरा के सामने सारा का हाथ जोड़कर खड़े होने वाला पोज फैंस को याद भी हो गया है. लेकिन अक्सर स्माइल करने वाली सारा अली खान अब गुस्सा हो गई हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो (Sara Ali Khan Viral Video) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा की नाराजगी को साफ देखा जा सकता है.  

Advertisement

इस वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में येलो कलर कफ्तान को-ऑर्ड सेट को पहने शूटिंग सेट से स्माइल करती बाहर निकल रही हैं. इसी दौरान पैपराजी उन्हें कैप्चर करने के लिए उनके पीछे लग जाती है. जल्दबाजी में कोई सारा को ही धक्का दे देता है. यह बात एक्ट्रेस को पसंद नहीं आती और वह पोज करने से मना कर देती है. सारा कहती हैं- आप धक्का मारते हो. इसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं. 

होटल वाले ने बेटी को रातभर भूखा रखा, लड़ाई के बाद सुबह चार बजे खाना मिलाः सिंगर Ankit Tiwari ने सुनाई आपबीती

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स भी पैपराजी की धक्का-मुक्की पर नाराजगी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'वह सही में बहुत अच्छी हैं. उन्हें धक्का दिया लेकिन फिर भी उन्होंने आराम से जवाब दिया.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'धक्का लगने के बाद भी इतना पोलाइट रिएक्शन.' एक और यूजर ने लिखा, 'उन्हें धक्का मारा गया लेकिन फिर भी वो इतने प्यार से बात कर रही हैं और मुस्कुरा भी रही हैं.'

Advertisement

Akshay Kumar की ट्रोलिंग पर Ajay Devgn का रिएक्शन, तंबाकू एड पर बोले- हर कोई इतना मैच्योर....

इन फिल्मों में आएंगी नजर

सारा अली खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'गैसलाइट' की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके हीरो विक्रांत मैसी होंगे. 'गैसलाइट' का निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे हैं. इसके अलावा सारा जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की अपकमिंग फिल्म में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म के चर्चे काफी समय से हो रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement