Advertisement

Sara Ali Khan से करनी है शादी तो इस फैमिली मेंबर को करना होगा इम्प्रेस

इन दिनों सारा अली खान अपनी फिल्म अतरंगी रे को लेकर चर्चा में बनी हुई है. सारा ने कहा कि 'मेरी हिम्मत नहीं है मम्मी से दूर भागने की. कहीं भी भाग जाओ. घर तो वहीं जाना है रोज.' सारा की बातों से पता से चलता है कि उनकी मां अमृता सिंह उनकी लाइफ में कितना महत्वपूर्ण रोल प्ले करती हैं.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • मां के लिये सारा का प्यार
  • सारा को चाहिये कैसा पार्टनर?

सारा अली खान उन स्टार किड्स में से हैं जो अपने काम से लोगों के दिलों में पहचान बना चुकी हैं. सारा जितनी पॉपुलर अपनी एक्टिंग को लेकर हैं, उतनी ही सुर्खियां अपने कमेंट को लेकर भी बटोरती हैं. सारा जब भी मीडिया में आती हैं. दिल खोल कर बात करती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर बात करते-करते सारा ने बता दिया कि उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिये. 

Advertisement

मां के बिना नहीं रह सकती हैं सारा 
सब जानते हैं कि सारा अली खान अपनी मां के बेहद करीब हैं. हाल ही में दिये गये इंटरव्यू में सारा ने अपनी मां को लेकर बहुत सी बातें शेयर की. सारा कहती हैं कि वो मां की मदद के बिना आउटफिट के साथ मैचिंग की चूड़ियां भी नहीं पहन सकती हैं. अगर सारा की मां उनके लुक में उनकी मदद न करें, तो वो इंटरव्यू देने भी नहीं आ सकती हैं. 

'मैं प्रेग्नेंट हूं' Ananya Pandey की कजिन ने घरवालों को बताया, मां को लगा झटका, पापा बोले...

आगे बात करते हुए सारा ने कहा कि 'मेरी हिम्मत नहीं है मम्मी से दूर भागने की. कहीं भी भाग जाओ. घर तो वहीं जाना है रोज.' सारा की बातों से पता से चलता है कि उनकी मां अमृता सिंह उनकी लाइफ में कितना महत्वपूर्ण रोल प्ले करती हैं. अमृता सिंह के बिना सारा अपनी लाइफ की कल्पना नहीं कर सकती हैं. 

Advertisement

कैसा होगा सारा का पार्टनर 
अमृता सिंह को लेकर सारा की फीलिंग्स जानने के बाद उनसे पूछा गया कि वो कैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं. इसके जवाब में सारा कहती हैं कि 'मैं उसी से शादी करूंगी, जो मेरी मां के साथ रह सके. मैं उन्हें कभी नहीं छोड़ने वाली हूं.' इसका मतलब ये है कि सारा तो अपनी मम्मी को छोड़ने वाली हैं नहीं. इसलिये जो उनके साथ रहने को तैयार है. वो सारा से शादी के सपने देख सकता है. 

आज से पति-पत्नी कहलाएंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal? ये है वजह

हाल ही में अतरंगी रे का गाना चका चक रिलीज हुआ, जिसमें सारा पति की सगाई में डांस करती दिखीं. गाना तो हिट हो गया. अब बस फिल्म का इंतजार है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement