Advertisement

जब डायरेक्टर से बोलीं सारा अली खान- मुझे फिल्म से निकाल दो, किस बात का था डर?

सारा की 'लव आज कल' और 'कूली नंबर 1' बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. सारा ने बताया कि उन्हें 2019 में रियलाइज हुआ कि कितनी खराब एक्टिंग कर रही थीं. एक्ट्रेस को अपने खराब काम से इतना बुरा लग रहा था कि वो डर गई थीं. उन्होंने एक डायरेक्टर को फोन कर फिल्म से खुद को निकालने के लिए कह दिया था. 

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गैसलाइट' को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ना सिर्फ इसका जोर शोर से प्रमोशन कर रही हैं, बल्कि अपनी पिछली फिल्मों में की गलतियों पर भी खुलकर बात कर रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया कि कैसे अपनी फ्लॉप फिल्म में खुद की एक्टिंग को देख वो घबरा गई थीं. सारा ने डायरेक्टर को फोन कर अपनी आने वाली फिल्म से खुद को निकालने तक को कह दिया था. 

Advertisement

सारा ने निकाली खुद की कमियां
सारा की 'लव आज कल' और 'कूली नंबर 1' बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. सारा ने बताया कि कोविड के दौरान उन्होंने इन फिल्मों को फिर से देखा और पाया कि वो कितनी खराब एक्टिंग कर रही थीं. उस वक्त उनकी 'अतरंगी रे' आने वाली थी. एक्ट्रेस को अपने खराब काम से इतना बुरा लग रहा था कि वो डर गई थीं. उन्होंने एक डायरेक्टर को फोन कर फिल्म से खुद को निकालने के लिए कह दिया था. फिल्म कम्पैनियन से बातचीत में सारा ने अपनी गलतियों पर खुलकर बात की.

सारा ने कहा- मेरी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. मुझे तब ये समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है. मैं अपनी ही दुनिया में मग्न थी. जो कि नहीं होना चाहिए था. जरूरी था कि मुझे सच्चाई का पता चले. मैंने जब 'लव आज कल' देखी तो रियलाइज हुआ कि मैंने उसमें कितनी खराब एक्टिंग की थी. सिर्फ 'लव आज कल' ही नहीं 'कूली नंबर 1' में भी. जरूरी था कि मैं उस ला ला लैंड से बाहर निकलूं. जो मुझे लगता था कि मैं बहुत कैंडिड हो रही हूं, लेकिन नहीं मैं इरिटेटिंग बिहेव करती थी. मुझे पता चला कि मैं ट्रेन्ड एक्टर नहीं हूं. मैं रियलिटी से परे हूं. मुझे अपनी गलतियों को एक्सेप्ट करना पड़ेगा. 

Advertisement

डायरेक्टर से कही खुद को निकालने की बात

सारा ने आगे बताया कि - 'लव आज कल' फ्लॉप होने पर मैंने कई चीजें महसूस की. सबसे पहले तो आइना देखो. आपको आप जैसा ही रहना होगा. जो सही है उसे सही करना पड़ेगा. दूसरा ये पता चला कि अपने आप पर इतना कठोर होना बंद करो. 'लव आज कल' के फ्लॉप होने के बाद मैंने डायरेक्टर आनंद एल राय को कॉल किया. उनसे कहा कि क्या आप मुझे 'अतरंगी रे' से रिप्लेस कर दें, इतना बड़ा रोल नहीं संभाल सकूंगी. क्योंकि 'लव आज कल' फ्लॉप हो गई है. मुझे नहीं लगता मैं ऐसी फिल्म कर पाउंगी.

इसके जवाब में आनंद ने कहा- बेटा जब आप गिरते हो ना, तो आपको सिर्फ खड़ा ही नहीं होना होता, उठकर भागना होता है. क्योंकि यही वो फिल्म है, जिसके साथ आप खेल सकते हो, खुद को साबित कर सकते हो. मैं कहूंगा कि तुम ये फिल्म करो. 

सारा ने कहा - इसके बाद मैंने खुद को माफ कर दिया और आगे बढ़ गई. अब मैं हमेशा जो हूं वहीं रहने की कोशिश करती हूं. क्योंकि मैंने वही बंद कर दिया था. सारा की इन बातों से हर कोई इम्प्रेस नजर आया. 'गैसलाइट' को-एक्टर चित्रांगदा और विक्रांत मैस्सी ने उन्हें एक बेहतर इंसान बताया. उनकी बातों को ध्यान से सुना और कहा ऐसा कम ही होता है जब कोई एक्टर अपनी गलती का एहसास करता है. 'गैसलाइट' नेटफ्लिक्स पर 31 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement