Advertisement

Sardar Udham Public Review: विक्की कौशल की फिल्म ने किया कमाल, यूजर्स कर रहे तारीफ

Sardar Udham Review: ट्विटर पर सरदार उधम फिल्म ट्रेंड कर रही है. एक तरफ फिल्म की स्क्रीनिंग के चर्चे हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ सभी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. कुछ दर्शकों को विक्की कौशल की यह फिल्म बेहद पसंद आई है. यूजर्स का कहना है कि फिल्म में दिखाया जलियांवाला बाग का सीन रोंगटे खड़े करने वाला है. 

फिल्म सरदार उधम में विक्की कौशल फिल्म सरदार उधम में विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • विक्की कौशल की फिल्म रिलीज
  • दर्शकों को पसंद आई सरदार उधम
  • ट्विटर पर हो रही फिल्म की चर्चा

विक्की कौशल की फिल्म Sardar Udham रिलीज हो चुकी है और इंटरनेट पर इसके खूब चर्चे हो रहे हैं. फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की जिंदगी को दिखाया गया है. सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला ब्रिटिश जनरल से लिया था. फिल्म में विक्की कौशल ने उधम सिंह के किरदार को निभाया है. आइए जानें जनता ने इस फिल्म के लिए क्या कहा.

Advertisement

इंटरनेट पर हो रहे फिल्म के चर्चे

ट्विटर पर सरदार उधम फिल्म ट्रेंड कर रही है. एक तरफ फिल्म की स्क्रीनिंग के चर्चे हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ सभी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. कुछ दर्शकों को विक्की कौशल की यह फिल्म बेहद पसंद आई है. यूजर्स का कहना है कि फिल्म में दिखाया जलियांवाला बाग का सीन रोंगटे खड़े करने वाला है. 

क्या जेब में सिंदूर लेकर घूमते हैं Vicky Kaushal? कपिल शर्मा ने किया सवाल

वहीं कुछ का कहना है कि भगत सिंह की बायोपिक के सामने फिल्म सरदार उधम कुछ फीकी पड़ गई है. वैसे कई यूजर्स विक्की कौशल की परफॉरमेंस और शूजित सरकार के निर्देशन की तारीफ भी कर रहे हैं. फिल्म डायलॉग भी दर्शकों के दिल में घर कर गए हैं. पढ़ें यूजर्स के लिए ट्वीट -

Advertisement

डायरेक्टर शूजित सरकार ने फिल्म सरदार उधम के लिए बताया था कि वह इस फिल्म को 21 सालों से बनाना चाहते थे. अब जब यह आ गई है तो दर्शकों का प्यार इसे मिल रहा है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ अमोल पराशर और बनिता संधू ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म सरदार उधम, उधम सिंह के जीवन और उसमें होने वाले वाकयों को दर्शाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement