Advertisement

सतीश कौशिक की मौत में फार्महाउस के मालिक का हाथ? दिल्ली में महिला ने अपने पति के खिलाफ दी शिकायत

विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखकर सतीश कौशिक की मौत मे अपने पति विकास मालू का हाथ होने का शक जताया है. सान्वी ने लिखा कि एक बार विकास का सतीश से 15 करोड़ के बड़े अमाउंट के लेन देन पर झगड़ा हो गया था.

सतीश कौशिक, विकास मालू सतीश कौशिक, विकास मालू
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत केस में नया एंगल जुड़ गया है. सतीश ने जिस फार्महाउस पर पार्टी की थी, उसके मालिक कुबेर ग्रूप के विकास मालू हैं. विकास मालू की पत्नी ने आरोप लगाए हैं कि सतीश की मौत में उनके पति का हाथ है. पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भेज कर पूरी बात बताई है.

Advertisement

सतीश से हुआ पैसों को लेकर झगड़ा
विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखकर सतीश कौशिक की मौत मे अपने पति विकास मालू का हाथ होने का शक जताया है. सान्वी ने लिखा कि एक बार विकास का सतीश से 15 करोड़ के बड़े अमाउंट के लेन देन पर झगड़ा हो गया था. पत्नी ने बताया कि सतीश और विकास पुराने दोस्त हैं. विदेश में सतीश एक बार विकास से अपने 15 करोड़ रुपये लेने आए थे, जिस पर दोनों की बहस भी हुई थी. विकास ने ये कहकर सतीश को टाल दिया था कि वो बाद में दे देगा. 

सान्वी ने चिट्ठी में सतीश की मौत में पति की साजिश का शक जताया है. उन्होंने लिखा है कि हो सकता है विकास ने ही सतीश को गलत दवाई खिला दी हो ताकि पैसे ना देने पड़े. साथ ही इस बात पर जांच की भी मांग की है. 

Advertisement

विकास पर दर्ज रेप केस

सान्वी ने अपने पति विकास मालू पर दो महीने पहले ही रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में कहा जा रहा है कि सान्वी जानबूझकर ऐसे मेल भेज रही है, ताकि विकास को फंसा सके. क्योंकि सतीश कौशिक के परिवार के लोगों ने भी इस तरह का कोई शक नहीं जताया है. वहीं पुलिस को मिले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कोई संदिग्ध हरकत की बात सामने नहीं आई है. सतीश का निधन कार्डियक अरेस्ट से ही बताया जा रहा है.  

कौन है विकास मालू
विकास मालू और सतीश कौशिक की दोस्ती काफी पुरानी है. विकास मालू एक बिजनेसमैन हैं और उनकी कंपनी नाम कुबेर ग्रुप है. विकास सतीश कौशिक के फैमिली फ्रेंड भी हैं. सतीश के साथ अक्सर उन्हें स्पॉट किया जाता था. उनकी दोस्ती की गहराई इसी बात से पता चलती है कि होली की पार्टी अटैंड करने सतीश कौशिक स्पेशियली मुंबई से गुरुग्राम आए थे. फार्महाउस पर हुई होली पार्टी में कई बिजनेसमैन भी शामिल हुए थे. 

सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ था. उनका अंतिम संस्कार 10 मार्च को मुंबई में किया गया. जहां उनके अजीज दोस्त अनुपम खेर भी शामिल हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement