Advertisement

Satish Kaushik Death: फार्महाउस में पार्टी, आधी रात को बेचैनी, फिर कार्डियक अरेस्ट... सतीश कौशिक के साथ आखिरी पलों में क्या-क्या हुआ?

सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है. सतीश कौशिक के निधन ने उनके परिवार को तोड़ दिया है. एक्टर अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को अकेला छोड़ गए हैं. सतीश कौशिक के निधन ने सेलेब्स को भी बड़ा सदमा दिया है. जानते हैं सतीश कौशिक मौत मामले में अब तक क्या-क्या हुआ.

सतीश कौशिक सतीश कौशिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

सतीश कौशिक...एक चमकता सितारा जो हमेशा के लिए अलविदा कह गया. अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में राज करने वाला वो हंसता मुस्कुराता चेहरा, अब हमेशा के लिए बुझ गया. सतीश कौशिक के निधन के बाद से सभी की आंखें नम हैं. इस साल की होली उनकी आखिरी होली थी, किसी ने सपने में नहीं सोचा था. कैसे एक दिन पहले वे रंगों में सराबोर थे. अगले ही दिन अलविदा कह गए.

Advertisement

सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम हो गया है. मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है. सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार गुरुवार को शाम 5 बजे किया जाएगा. इस रिपोर्ट में जानते हैं सतीश कौशिक मौत मामले में अब तक क्या-क्या हुआ.

कब हुआ सतीश कौशिक का निधन?
सतीश कौशिक ने 8 मार्च को धूमधाम से होली मनाई थी. वे दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्महाउस में अपनी फैमिली के साथ होली मनाने पहुंचे थे. दिल्ली में होली मनाने से पहले सतीश कौशिक ने 7 मार्च को मुंबई में शबाना आजमी के घर होली पार्टी अटेंड की थी. इस सेलिब्रेशन की फोटोज उन्होंने इंस्टा पर शेयर की थीं. मुंबई और दिल्ली में होली एंजॉय करने के बाद 9 मार्च को सुबह 12.10 बजे उन्हें बेचैनी होने लगी थी. उन्होंने अपने मैनेजर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने सतीश कौशिक को बचाने की काफी कोशिश की. मगर तब तक वे आखिरी सांस ले चुके थे. सतीश कौशिक के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने दी थी. 

Advertisement

कब होगा अंतिम संस्कार?
सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार मुंबई में होगा. शाम 5 बजे सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा. एक्टर के घर रिश्तेदारों और सेलेब्स के आने का सिलसिला जारी है. सभी नम आंखों से सतीश कौशिक को विदाई दे रहे हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच
सतीश कौशिक ने मौत से पहले दिल्ली के फार्महाउस में पार्टी की थी. दिल्ली पुलिस को इस केस में वैसे तो संदिग्ध एंगल नहीं दिख रहा. बावजूद इसके पुलिस केस की हर एंगल से जांच करना चाहती है. पुलिस ये जानने की कोशिश में है कि सतीश कौशिक कब फार्महाउस पहुंचे थे, वहां क्या क्या हुआ था. जो लोग एक्टर को अस्पताल लेकर गए थे, पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया?
सूत्रों के मुताबिक, सतीश कौशिक की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक्टर की बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं थे. सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम दिल्ली के हरिनगर स्थित दीन दयाल अस्पताल में हुआ था.

बॉलीवुड गलियारों में पसरा मातम
सतीश कौशिक के निधन ने उनके परिवार को तोड़ दिया है. एक्टर अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को अकेला छोड़ गए हैं. सतीश कौशिक के निधन ने बॉलीवुड सेलेब्स को भी बड़ा सदमा दिया है. अनुपम खेर, अक्षय कुमार, नीना गुप्ता से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्टर को श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement

सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म
सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म इमरजेंसी होगी. इसका डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया है. मल्टीस्टारर फिल्म में अनुपम खेर और कंगना अहम रोल में हैं. सतीश कौशिक के निधन पर कंगना ने भी शोक जताया है. फैंस को सतीश कौशिक की इस आखिरी फिल्म की रिलीज का इंतजार है. 

RIP सतीश कौशिक.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement