Advertisement

Kaagaz 2 Trailer: सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'कागज 2'का ट्रेलर रिलीज, अनुपम खेर ने किया शेयर

ट्रेलर को देखकर समझ आ रहा है कि पॉलिटिक्स की आड़ में अगर किसी इंसान की मौत भी हो जाती है तो इसपर कोई ध्यान नहीं देता. हर किसी को अपनी रैली और कैंपेनिंग से सिर्फ मतलब रहता है. कहानी सिर्फ इतनी सी है कि एक्टर की बेटी स्टूल से गिर जाती है. सिर पर चोट लगती है और वो समय से अस्पताल न पहुंच पाने के कारण अपना दम तोड़ देती है.

सतीश कौशिक सतीश कौशिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस बात से हम सभी वाकिफ हैं. सतीष को गए 11 महीने हो गए हैं. हार्ट अटैक से एक्टर का निधन हुआ था. मौत के 11 महीने बाद सतीश की आखिरी फिल्म 'कागज 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर में आप एक बेबस पिता और बेटी की मौत का दर्दनाक कारण देख सकते हैं. अनुपम खेर ने इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है. जिगरी दोस्त को श्रद्धांजलि दी है. 

Advertisement

ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर को देखकर समझ आ रहा है कि पॉलिटिक्स की आड़ में अगर किसी इंसान की मौत भी हो जाती है तो इसपर कोई ध्यान नहीं देता. हर किसी को अपनी रैली और कैंपेनिंग से सिर्फ मतलब रहता है. कहानी सिर्फ इतनी सी है कि एक्टर की बेटी स्टूल से गिर जाती है. सिर पर चोट लगती है और वो समय से अस्पताल न पहुंच पाने के कारण अपना दम तोड़ देती है. कारण रहता है रैली की वजह से रास्ते बंद होना. एक पिता किस तरह अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांगता है, कोर्ट रूम में अपनी बात रखता है. काफी सीरियस इशू को बनी ये फिल्म लगती है. 

सतीश कौशिक के वकील अनुपम खेर बने हैं जो फिल्म में जान डालते नजर आते हैं. जज के सामने अपने तर्क-वितर्क रखकर किस तरह केस को जीतने की कोशिश करते हैं, देखना दिलचस्प होने वाला है. दर्शन कुमार फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे हैं जो अनुपम खेर के बेटे बनते हैं. फोर्सेस ज्वॉइन करते हैं और देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार भई. किस तरह दर्शन, सतीश के केस में इन्वॉल्व होते हैं, यह भी एक एंगल फिल्म में देखा जा सकता है. 

Advertisement

सतीश कौशिक की बात करें तो यह एक्टर की आखिरी फिल्म है जो रिलीज होगी. 9 मार्च, 2023 में एक्टर का निधन हुआ था. 67 के वो थे. सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने जिगरी दोस्त के निधन की ये खबर दी थी. सतीश कौशिक का जन्म अप्रैल 1956 में हरियाणा में हुआ था. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एंड फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में अनुपम खेर से मुलाकात हुई थी. सतीश ने 'मासूम' (1982) से अपने करियर की शुरुआत की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement