Advertisement

क्यों प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने दिया शादी का प्रपोजल? एक्टर ने बताया

इस किताब में नीना ने बताया है कि एक्टर सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, जब मसाबा उनके पेट में थीं. सतीश, मसाबा के लिए पिता की भूमिका निभाना चाहते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने नीना की इस बात पर रिएक्ट किया.

सतीश कौशिक, नीना गुप्ता सतीश कौशिक, नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की किताब 'सच कहूं तो' हाल ही में रिलीज हुई है. नीना तभी से सुर्खियों में बनी हुई हैं. खुद के बारे में एक्ट्रेस ने कुछ अनकही और अनसुनी बातों का खुलासा किया है. इस किताब में नीना ने बताया है कि एक्टर सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, जब मसाबा उनके पेट में थीं. सतीश, मसाबा के लिए पिता की भूमिका निभाना चाहते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने नीना की इस बात पर रिएक्ट किया. 

Advertisement

सतीश ने किया रिएक्ट
बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में सतीश कौशिक ने कहा, "मैं नीना की सराहना करता हूं, बिना शादी के बच्चे की इस तरह परवरिश करना. मैं उनके साथ एक सच्चे दोस्त की तरह खड़ा होना चाहता था. नीना ने जो भी अपनी किताब में लिखा है वह कएक एक्स्प्रेशन के तौर पर लिखा है. एक सच्चे दोस्त की तरह मैं उनके साथ खड़ा होना चाहता था. मैंने उन्हें आत्मविश्वास दिलाना चाहा. मैं उन्हें उस दौरान अकेला महसूस कराना नहीं चाहता था, दिन के आखिर में दोस्त ही सही के लिए खड़े होते हैं. शादी के लिए जब मैंने नीना को प्रपोज किया तो मेरे अंदर काफी मिक्स्ड इमोशन्स थे. ह्यूमर के साथ इज्जत और बतौर बेस्टफ्रेंड सपोर्ट करना चाहता था, जब उन्हें एक व्यक्ति की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो मैंने उन्हें कहा था कि मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है? उस समय नीना काफी इमोशनल हो गई थीं."

Advertisement

दोस्ती पर सतीश ने कही यह बात
बता दें कि सतीश कौशिक और नीना गुप्ता साल 1975 से दोस्त हैं. मसाबा को जब नीना एक्स्पेक्ट कर रही थीं, तब सतीश और नीना की बॉन्डिंग काफी मजबूत नजर आई थी. सतीश कहते हैं कि उस दिन से हमारी दोस्ती मजबूत होती चली गई. मैं खुश हूं, गर्व महसूस करता हूं कि वह बतौर एक्टर शानदार काम कर रही हैं. वह मजबूत महिला के लिए एक प्रेरणा हैं. वह अब शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और उनके पति सक्सेसफुल भी हैं. वह मेरे भी एक अच्छे दोस्त हैं.

जब प्रोड्यूसर ने नीना गुप्ता को होटल में बुलाकर पूछा- क्या तुम रात बिताओगी?

नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक से कहा था कि वह अपनी जिंदगी पर एक किताब लिखने वाली हैं. इस पर एक्टर ने कहा कि जब नीना ने मुझे यह बताया तो मैंने कहा, 'लिख तू आराम से, कोई परेशानी नहीं है. मैं नैंसी को सल्यूट करता हूं, क्या जर्नी रही है.' सतीश कोशिक की पत्नी को नीना और उनके बारे में चीजें पहले से ही पता थीं. सतीश कहते हैं कि मेरी पत्नी शशी को मेरी और नीना की बॉन्डिंग के बारे में पता था. नीना हमारे घर काफी आती थीं. वह मेरी और नीना की दोस्ती की इज्जत करती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement