Advertisement

एक्टर सतीश कौशिक को हुआ कोरोना, घर में हुए क्वारनटीन

सतीश कौशिक ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी है कि वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही सतीश ने उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की भी सलाह दी है. 

सतीश कौशिक सतीश कौशिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी बढ़ती नजर आ रही है. आम लोगों के साथ ही साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी चपेट में दोबारा आने लगे हैं. मुंबई में कई बॉलीवुड सेलेब्स को कोरोना संक्रमित पाया गया है और इसी लिस्ट में एक्टर सतीश कौशिक का नाम भी जुड़ गया है. इस बात की जानकारी खुद सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर भी दी है.

Advertisement

कोरोना संक्रमित हुए सतीश 

सतीश कौशिक ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी है कि वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही सतीश ने उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की भी सलाह दी है. सतीश ने लिखा- 'मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं. बीते कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं. मैं घर में क्वारनटीन हूं. आपका प्यार, दुआएं और आशीर्वाद मेरी मदद करेंगी. धन्यवाद.'

ये स्टार्स भी लड़ रहे हैं कोरोना से जंग

बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई सितारों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आई हैं. इन सितारों में रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी और आशीष विद्यार्थी सहित तारा सुतारिया भी हैं. कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ने और नए केस आने के बाद महाराष्‍ट्र में कई जगह लॉकडाउन लगाया गया है. महाराष्‍ट्र इस समय में देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement