Advertisement

Satyaprem Ki Katha: फिर लौटी भूलभुलैया 2 की हिट जोड़ी, पहले दिन कितना कमाएगी सत्यप्रेम की कथा?

मूवी सत्यप्रेम की कथा रिलीज हो गई है. कार्तिक-कियारा की फिल्म पहले दिन 7-9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. बाकी रिव्यूज का फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ता देखना लाजमी है. अच्छे रिव्यू सेकंड डे कलेक्शन के ग्राफ में उछाल ला सकते हैं. सत्यप्रेम की कथा के लिए कार्तिक अपने दम पर दर्शक जुटाएंगे. 

कियारा आडवाणी-कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी-कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

29 जून आ गया और भूल भुलैया 2 के हीरो-हीरोइन फिर से स्क्रीन पर दस्तक दे चुके हैं. फैंस खुश हो जाइए क्योंकि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मचअवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हो गई है. रोमांस, ड्रामा, इमोशंस, रोमांच से भरपूर ये फिल्म बॉक्स ऑफिर पर कैसा कमाल दिखाएगी, 1 दिन बाद ऑफिशियल आंकड़े आ जाएंगे. इससे पहले बात करते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन की.

Advertisement

पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?

सत्यप्रेम की कथा के एडवांस बुकिंग के आंकड़े पॉजिटिव हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक-कियारा की ये मूवी पहले दिन 7-9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. बाकी रिव्यूज का फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ता देखना लाजमी है. अच्छे रिव्यूज सेकंड डे कलेक्शन के ग्राफ में उछाल ला सकते हैं. भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 185 करोड़ के आसपास रहा. अक्षय कुमार की फिल्म का सीक्वल होने का इस मूवी को फायदा हुआ था. अब सत्यप्रेम की कथा के लिए कार्तिक अपने दम पर दर्शक जुटाएंगे. 

फिर जादू चलाएगी कार्तिक-कियारा की केमिस्ट्री

कार्तिक और कियारा की पिछली मूवीज की बात करें तो, कियारा आडवाणी की जुग जुग जियो ने सॉलिड कमाई की थी. मगर कार्तिक की शहजादा पिटी थी. कार्तिक को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. आदिपुरुष के बाद से कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इसका फायदा ये फिल्म उठाने वाली है. वैसे भी जनता आदिपुरुष देखकर त्रस्त हुई है. ऑडियंस कुछ नया देखने के इंतजार में बैठी है. इस बीच सत्यप्रेम की कथा जैसी रोमांटिक ड्रामा फिल्म लोगों की पहली पसंद बन सकती है.

Advertisement

मूवी के ट्रेलर और गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पाकिस्तान के पसूरी गाने को रीक्रिएट किया गया, इससे लोग नाराज जरूर हैं, पर फिल्म को लेकर और बज क्रिएट हो गया है. ईद रिलीज का फिल्म को फायदा मिलना तय है. चर्चा है फिल्म को 2 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. कार्तिक-कियारा की फिल्म को समीर विदवान्स ने डायरेक्ट किया है.

देखते हैं पहले दिन की कमाई को लेकर बताए गए आंकड़े कितने सही साबित होते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement