Advertisement

जब मना करने के बाद भी राजकुमार ने डाला था दिलीप कुमार पर गुलाल, शूट हुआ बंद

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार और दिलीप कुमार दोनों ही लेजेंडरी एक्टर रहे हैं. एक्टर राजकुमार जहां अपने कड़क मिजाज के लिए जाने जाते थे तो दिलीप कुमार भी कुछ कम नहीं थे. दोनों की फिल्म 'सौदागर' में दोस्ती थी लेकिन, असल जिंदगी में दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे.

 राज कुमार और दिलीप कुमार राज कुमार और दिलीप कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार और दिलीप कुमार दोनों ही लेजेंडरी एक्टर रहे हैं. एक्टर राज कपूर जहां अपने कड़क मिजाज के लिए जाने जाते थे तो दिलीप कुमार भी कुछ कम नहीं थे. साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सौदागर' में दोनों ने साथ काम किया था. इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी. फिल्म में दिलीप कुमार और राज कुमार ने राजू और वीरू का किरदार निभाया था. दोनों की फिल्म में जिगरी दोस्ती थी. लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे. ऐसा कहा जाता है कि 'सौदागर' फिल्म की शूटिंग के दौरान भी दोनों सितारों के बीच काफी विवाद हुआ था. यहां तक की कुछ समय के लिए फिल्म का गाना 'इमली का बूटा' की शूटिंग को भी रोकना पड़ा था.

Advertisement

दिलीप कुमार ने चेहरे पर गुलाल लगाने से मना किया था 

एक इंटरव्यू में 'सौदागर' के आर्ट डायरेक्टर रहे एक्टर प्रशांत नारायण कहते हैं, 'दिलीप कुमार ने असिस्टेंट से कहा था कि वो कॉन्टैक्ट लेंस पहने हुए हैं, इसलिए कोई भी उनपर 'गुलाल' नहीं फेकेगा. तीन लोग राजकुमार के पास जा कर कहते हैं कि वो दिलीप कुमार के चेहरे पर रंग न फेंके.  यहां तक कि डायरेक्टर सुभाष घई भी जाकर राजकुमार से कहते हैं कि बस एक चुटकी रंग लगाना. प्रशांत कहते हैं, जब 4 लोग आपसे एक ही बात बोलें तो गुस्सा तो आएगा ही. 

इस वजह से रोकनी पड़ी थी फिल्म की शूटिंग

शॉट तैयार होते ही राजकुमार और दिलीप कुमार एक-दूसरे के एक-दम आमने-सामने खड़े थे और बीच में एक आदमी ट्रे लेकर खड़ा था जिसमें रंग-गुलाल रखे थे.  जैसे ही एक्शन कहा जाता है, राजकुमार जिन्हें सिर्फ एक चुटकी रंग लेना था, मुट्ठी भर रंग लेकर दिलीप कुमार के चेहरे पर फेंक दिया. जिसके बाद दिलीप कुमार दर्द से तड़पने लगे और राजकुमार वहीं खड़े रहे.

Advertisement

इसके बाद, सेट पर पूरी तरह सन्नाटा छा गया था और डायरेक्टर सुभाष घई ने आवाज लगाकर कहा 'लाइट बंद करो'.  इसके बाद राजकुमार कहते हैं, 'पैक अप'. एक्टर प्रशांत ने बताया कि उस वक्त तो लगा कोई रास्ता नहीं बचा कि दिलीप कुमार वापस आकर शूटिंग करें. सेट पर दोनों के बीच मनमुटाव चलता रहता था. लेकिन कैसे भी बात संभाली गई. 

इस वजह से दोनों सुपरस्टार के बीच था मनमुटाव

दोनों सुपरस्टार राज कुमार और दिलीप कुमार के बीच 1959 में फिल्म 'पैगाम' के एक सीन की शूटिंग के दौरान अनबन हो गई थी. शूटिंग के दौरान राजकुमार ने दिलीप कुमार को जोरदार थप्पड़ मार दिया था.  इसके बाद दोनों एक्टर ने साथ काम न करने की कसम खा ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement