Advertisement

सत्या के कल्लू मामा बनकर मिली पहचान, फिर भी क्यों 6 साल नहीं मिला काम?

फिल्म 2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी में अपने काम के लिए सौरभ शुक्ला को नेशनल अवॉर्ड जीता था. उस दौरान इंडियन एक्सोरस संग बातचीत में सौरभ ने खुलासा किया था कि बैंडिट क्वीन और सत्या जैसी बढ़िया फिल्मों में बढ़िया परफॉरमेंस देने के बाद भी उनके लिए बॉलीवुड में काम के अवसर नहीं खुले थे. सौरभ शुक्ला ने बताया था कि कैसे इन फिल्मों को करने के बाद लोग उन्हें अच्छा एक्टर बताते थे लेकिन काम देने से हिचकिचाते थे. 

सौरभ शुक्ला सौरभ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

जॉनी एलएलबी के जज हो या सत्या के कल्लू मामा या फिर बर्फी के इंस्पेक्टर, एक्टर सौरभ शुक्ला ने हमें कई यादगार किरदार दिए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा भी था जब सौरभ शुक्ला सालों तक खाली बैठे थे? एक इंटरव्यू में इस बारे में सौरभ ने बात की थी. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपके बता रहे हैं सौरभ शुक्ला की जिंदगी से जुड़े उस अहम समय के बारे में.

Advertisement

बैंडिट क्वीन के बाद सराहना मिली, सफलता नहीं

फिल्म 2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी में अपने काम के लिए सौरभ शुक्ला को नेशनल अवॉर्ड जीता था. उस दौरान इंडियन एक्प्रेस संग बातचीत में सौरभ ने खुलासा किया था कि बैंडिट क्वीन और सत्या जैसी बढ़िया फिल्मों में बढ़िया परफॉरमेंस देने के बाद भी उनके लिए बॉलीवुड में काम के अवसर नहीं खुले थे. सौरभ शुक्ला ने बताया था कि कैसे इन फिल्मों को करने के बाद लोग उन्हें अच्छा एक्टर बताते थे लेकिन काम देने से हिचकिचाते थे. 

बैंडिट क्वीन में काम करने के बाद भी बड़ा एक्टर ना बनने की बात पर सौरभ शुक्ला ने कहा, ''मैं भले ही सीरियल तहकीकात के लिए 30 दिनों से शूटिंग कर रहा था, लेकिन मैं मनोज बाजपेयी, तिग्मांशु धुलिया, विक्टर बैनर्जी और कन्नन अय्यर, सभी अपने पल के आने का इंतजार कर रहे थे. अगर हममें से किसी को भी काम मिलता तो हम दारु और मटन पार्टी करते थे.''

Advertisement

सौरभ ने फिल्मों के लिए 5 टीवी शोज दिए थे छोड़ 

उन्होंने आगे कहा, ''मैं टीवी में काम करने में व्यस्त था जब मुझे रुककर सोचने का मौका मिला. मुझे सुधीर मिश्रा का फोन आया था. उन्होंने मुझे बोला सौरभ तुम टीवी में काम करके खुद को थका रहे हो. इसकी वजह से मुझे तुम्हें फिल्म में लेना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि मैं तुम्हारी कल्पना किसी किरदार में नहीं कर पाऊंगा. बस फिर क्या था. मेरे पास पांच टीवी शो थे और उन्हें मैंने छोड़ दिया था. मैंने करीब फिल्म में काम किया और फिर मुझे सत्या मिली.''

सत्या के बाद 6 साल तक नहीं मिला फिल्मों में काम 

सत्या के बाद सौरभ शुक्ला के पास 6 सालों तक काम नहीं था. उन्होंने इस बारे में बताया, ''सत्या के बाद असली दिक्कत शुरू हुई थी. लगभग 6 सालों तक मैं इस ऑफिस में बिना किसी काम के बैठा था. मैं हर रोज लिखता था और जो भी छोटा-मोटा काम मुझे मिलता वो करता था. इंडस्ट्री मुझे कुछ भी करने लायक नहीं दे रही थी. मेरे पास ना पैसे थे और ना ही मैं अपने काम से खुश था. फिर मैं फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में पढ़ाना शुरू कर दिया था.''

सौरभ ने बताया कि अनुराग बासु की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में दोबारा से शुरुआत मिली और वह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंच पाए. उन्होंने आगे कहा, ''फिर अनुराग ने मुझे बर्फी के लिए फोन किया. मैं इतना परेशान था कि मैंने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन जब उन्होंने मुझे रोल के बारे में बताया तो मानों मुझमें जान आ गई. अनुराग और रणबीर ने मुझमें बतौर एक्टर दोबारा जान फूंकी. मैं सेट्स पर जाने का इंतजार करता था बर्फी की शूटिंग का तरीका काफी हद तक बैंडिट क्वीन जैसा ही था. फिर जॉली एलएलबी मुझे मिली.''

Advertisement

इन फिल्मों में दिखा चुके हैं एक्टिंग का जौहर 

बता दें कि जॉली एलएलबी के बाद सौरभ शुक्ला ने आमिर खान स्टारर फिल्म पीके, अजय देवगन स्टारर रेड, राजकुमार राव स्टारर  छलांग और अक्षय कुमार स्टारर जॉली एलएलबी 2 सहित कई बढ़िया फिल्मों में काम किया. सौरभ शुक्ला आज अपने एक्टिंग टैलेंट के दम पर दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं और उनके फैंस का मानना है कि ऐसा शायद ही कोई किरदार होगा जिसे वह नहीं निभा सकते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement