Advertisement

'रणबीर ने 30 हजार की रम पिलाई', सौरभ शुक्ला ने याद की एक्टर संग पार्टी, सुनाया मजेदार किस्सा

सौरभ शुक्ला ने बताया, "जब हम दोनों लेह में एक साथ शूटिंग कर रहे थे तो रणबीर ने मुझे 30 हजार रुपये वाली कोई रम ऑफर की. वो रम रणबीर को नागार्जुन ने पिलाई थी. रणबीर ने मुझे पिलाई. हालांकि, बोतल फुल भरी नहीं थी. थोड़ी ही थी पर बहुत महंगी थी. जब वह महंगी रम खत्म हो गई तो उसके बाद भी हम दोनों पीते रहे."

सौरभ शुक्ला, रणबीर कपूर सौरभ शुक्ला, रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

पार्टी करना किसे पसंद नहीं? जब किसी को समय मिले, तब पार्टी का मूड बन जाता है. यह बात अगर आम जनता के साथ है तो सेलेब्स भी इससे परे नहीं हैं. कई बार शूटिंग के बाद पार्टी करने का मूड ये आपस में बना ही लेते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर सौरभ शुक्ला ने बताया कि एक बार शूटिंग के बाद नागार्जुन, रणबीर कपूर और उन्होंने मिलकर एक ही रम शेयर की थी. 

Advertisement

सौरभ ने सुनाया किस्सा
सौरभ शुक्ला, कॉमेडी और डार्क कैरेक्टर्स के लिए जाने जाते हैं. कई फिल्में हैं, जिसमें इन्होंने रणबीर कपूर के साथ काम किया है. हाल ही में सौरभ ने बताया कि एक बार रणबीर को उन्होंने देसी रम पिलाई. सौरभ शुक्ला को पार्टी करना बहुत पसंद है. ऐसे में जब वह रणबीर कपूर और नागार्जुन के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे थे तो एक समय ऐसा आया, जब उन्हें दोनों के साथ पार्टी करने का मौका मिला. सौरभ शुक्ला को कोल्ड ड्रिंक के साथ रम मिक्स करके पीना बहुत पसंद है. 

Unfiltered By Samdish के एक एपिसोड में सौरभ शुक्ला ने बताया, "जब हम दोनों लेह में एक साथ शूटिंग कर रहे थे तो रणबीर ने मुझे 30 हजार रुपये वाली कोई रम ऑफर की. वो रम रणबीर को नागार्जुन ने पिलाई थी. रणबीर ने मुझे पिलाई. हालांकि, बोतल फुल भरी नहीं थी. थोड़ी ही थी पर बहुत महंगी थी. जब वह महंगी रम खत्म हो गई तो उसके बाद भी हम दोनों पीते रहे. मैंने रणबीर को ओल्ड मंक पिलाई. उसके बाद हम दोनों न जाने कब तक पीते रहे. रणबीर को वह पसंद आई."

Advertisement

सौरभ अंडररेटेड एक्टर हैं. इन्होंने फिल्में तो बहुत की हैं, पर उनमें हमेशा ही सपोर्टिंग रोल निभाते  नजर आए हैं. सौरभ कभी हीरो नहीं बन पाए. हालांकि, फाइन एक्टर्स की जब-जब बात होती है तो सौरभ शुक्ला का नाम जरूर आता है. यह नेचर से काफी जॉली हैं. इंटरव्यू में सौरभ ने कहा कि वह खुद को और ज्यादा फिल्मों में देखते हैं. उनका स्क्रीन टाइम बढ़े, इसकी वह उम्मीद रखते हैं. आजकल थोड़ी ज्यादा मेहनत में जुटे हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement