Advertisement

परिवार ने छोड़ा, तंगी से हाल बुरा, एक्ट्रेस सविता बजाज को ओल्ड एज होम में भी नहीं मिल रही जगह

नदिया के पार फेम सविता बजाज इन दिनों आईसीयू में हैं. सविता की हालत में पिछले दो दिनों से सुधार हैं. खराब तबीयत के साथ सविता आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. अब मुसीबत यह है कि उन्हें ओल्ड ऐज होम में भी पनाह नहीं मिल पा रही है.

सविता बजाज सविता बजाज
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 22 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • सविता बजाज को ओल्ड ऐज होम में नहीं मिल रही पनाह
  • वेंटिलेशन वाले रूम की है जरूरत
  • मदद के लिए महज दो-तीन सेलिब्रिटीज ही आएं आगे

नदिया के पार, निशांत, नजराना जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं वेटरेन एक्ट्रेस सविता बजाज की हालात में अब सुधार है. हालांकि अब भी वे आईसीयू में भर्ती हैं. बता दें, पिछले दिनों सविता अपनी कंडीशन से परेशान होकर मौत की गुहार कर रही थीं. खराब तबीयत और आर्थिक तंगी का बोझ झेल रहीं सविता की मदद के लिए कुछ ही लोग सामने आए हैं. 

Advertisement

aajtak.in से बातचीत में सविता की देखभाल कर रहीं नुपुर अलंकार बताती हैं, 'पिछले दो दिनों से सविता की हालत में सुधार है. फिर भी डॉक्टर्स की निगरानी में वे आईसीयू में हैं. सांस की तकलीफ होने की वजह से कुछ ही दिनों में उन्हें जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. वैसे अस्पताल से छूटने के बाद उनके रहने के लिए आशियाना ढूंढना बहुत बड़ा टास्क है.'

रिलेशनशिप स्टेटस पर मिजान बोले, सिंगल हूं लड़किया कर सकती हैं अप्रोच

वेंटिलेशन वाले रूम की है तलाश 

नुपुर विस्तार से बातती हैं, 'सविता जी की जो हालात हैं उन्हें वेंटिलेटर में रहने की जरूरत है. सविता मुंबई के एक चॉल में रहती हैं. जहां खिड़की तक नहीं हैं. ऐसे में सविता जी की तबीयत और भी बिगड़ सकती है. यही सोचकर मैंने उनके लिए ओल्ड ऐज होम में बात की थी. एरिया के पास वाले जब ओल्ड ऐज होम को कॉल किया, तो उन्होंने यह कह कर मना कर दिया कि वे कोरोना की वजह से किसी का भी दाखिला नहीं ले रहे हैं.' 

Advertisement

ओल्ड ऐज होम से नहीं मिल रहा पॉजिटिव रिस्पॉन्स 

नुपुर कहती हैं, 'मैंने अब तक पांच से छ ओल्ड ऐज होम में कॉल कर लिया है, लेकिन कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है. कईयों ने तो मुंह पर ही फोन काट दिया था. फिर गुरूद्वारा के लिए भी अप्रोच किया. मुंबई में जगह की कमी की वजह से लोगों को यहां रखने की सुविधा नहीं है. अब समझ नहीं आ रहा है क्या करूं. आखिरी ऑप्शन यही होगा कि हमें कोई ऐसे घर की तलाश करनी होगी, जहां वेंटिलेशन की सुविधा हो. जो हमें एक साधारण से अमाउंट में अपना घर रेंट पर दे दें, इसकी भी तलाश जारी है.'

ये जवानी है दीवानी में रातोरात रिप्लेस कर दिए गए थे साहिल आनंद, अब तक जारी है स्ट्रगल

मदद के लिए महज दो तीन सेलिब्रिटी ही आए सामने 

वहीं डोनेशन पर मिलने वाली हेल्प को लेकर नुपूर कहती हैं, 'सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया ने दोबारा डोनेशन दिया है. आज ही एक और चेक उन्होंने भिजवाया है. इसके अलावा एक जैकी श्रॉफ मदद के लिए आगे आए हैं. एक और सिलेब्रिटी ने ऑक्सीजन मशीन का वादा किया है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement