Advertisement

बॉलीवुड की हीरोइन बनेंगी सीमा हैदर, प्रोड्यूसर अमित जानी ने दिया आर्थिक मदद का ऑफर

सचिन और सीमा के परिवार की तरफ से कहा गया था कि काम-धंधे के लिए बाहर न जाने के कारण उनके खाने के लाले पड़ गए है. उनके घर की आर्थिक हालत खराब हो गई है. इस खबर के आने के बाद उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने कपल की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया.

सचिन मीणा और सीमा हैदर सचिन मीणा और सीमा हैदर
अरुण त्यागी
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के बारे में आखिर कौन नहीं जानता. पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के लिए भारत आई सीमा लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनके प्यार के साथ-साथ आर्थिक हालत को लेकर भी चर्चा हो रही है. सचिन और सीमा के परिवार की तरफ से कहा गया था कि काम-धंधे के लिए बाहर न जाने के कारण उनके खाने के लाले पड़ गए हैं.

Advertisement

उनके घर की आर्थिक हालत खराब हो गई है. ये खबर जैसे ही वायरल हुई, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा और सचिन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया. अमित ने अपने फिल्म प्रोडेक्शन हाउस 'जानी फायर फॉक्स' (JANI FIREFOX) तले बनने वाली मूवी में अभिनय का ऑफर कपल को दिया है.

सीमा को दिया फिल्म का ऑफर

अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है. इसका नाम 'जानी फायर फॉक्स' है. उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या पर अमित फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'अ टेलर मर्डर स्टोरी' (A Tailor Murder Story) रखा गया है और ये नवंबर में रिलीज होनी है. 

अमित जानी ने सीमा और सचिन को ऑफर दिया कि यदि वे उनके प्रोडक्शन में काम करें, तो वह काम करने के एवज में कपल को पैसे भी देंगे. अमित जानी ने अपनी तरफ से वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिस तरीके से सीमा हैदर भारत में दाखिल हुई, उस तरीके के समर्थन में वो नहीं हैं. 

Advertisement

उन्होंने इसका विरोध भी किया था. मगर, अब जब मीडिया के माध्यम से खबर आ रही है कि उसके घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं, दाने-दाने को मोहताज वो हैं, तो हमारा एक भारतीय होने के नाते फर्ज बनता है कि उनकी मदद की जाए.

हमने अब यह निर्णय लिया है कि वह हमारे प्रोडक्शन हाउस, जिसका नाम 'जानी फायर फॉक्स' है, उसके तले बन रही फिल्म में वो अभिनय कर सकती हैं. इस फिल्म का टीजर भी लॉन्च हो चुका है और हम सीमा को उसके काम के बदले मेहनताना भी देंगे, जिससे उसकी मदद हो जाएगी.

इस बारे में अमित जानी ने आजतक से बात भी की है. फोन पर अमित ने बताया कि 2 दिन पहले उन्होंने अपने एक सहयोगी के द्वारा सीमा हैदर के घर मैसेज पहुंचाया था कि वह हमारी फिल्म में चाहें, तो काम कर सकती हैं. सीमा ने जवाब दिया था कि वो सोच कर बताएंगी. मगर, अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement