Advertisement

नशे की हालत में लड़खड़ाता देख बेटे ने ऐसे किया रिएक्ट, सोहेल खान की एक्स वाइफ Seema Sajdeh बोलीं- 2 दिन तक नर्क में थी

'मूविंग इन विद मलाइका' शो में मलाइका ने सीमा सजदेह से उनके ड्रंक वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया. मलाइका ने सीमा सजदेह से पूछा- हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा था, मुझे यकीन है कि आपके बेटे निर्वान ने भी वो वीडियो देखा होगा. इसपर सीमा सजदेह ने अपने बेटे का रिएक्शन बताया.

सीमा सजदेह सीमा सजदेह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

सोहेल खान की एक्स वाइफ और डिजाइनर सीमा सजदेह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपने बोल्ड स्टेटमेंट तो कभी अपने फैशन चॉइस को लेकर सीमा लाइमलाइट लूट लेती हैं. अब सीमा सजदेह ने मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में अपनी जिंदगी के एक खास पहलू पर बात की. उन्होंने अपने वायरल ड्रंक वीडियो पर अपने बेटे का रिएक्शन बताया.

Advertisement

करण जौहर के घर के बाहर नशे में दिखी थीं सीमा

दरअसल, कुछ समय पहले सीमा सजदेह का एक ड्रंक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में सीमा नशे की हालत में करण जौहर के घर के बाहर पैपराजी को पोज देती दिखी थीं. नशे में पोज देते हुए वो लड़खड़ा रही थीं, जिसके बाद उन्हें दीवार का सहारा लेना पड़ा था. सीमा के इस वीडियो पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. अब उन्होंने अपने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. 

'मूविंग इन विद मलाइका' शो में मलाइका ने सीमा सजदेह से उनके इसी वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया. मलाइका ने सीमा सजदेह से पूछा- हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा था, मुझे यकीन है कि आपके बेटे निर्वान ने भी वो वीडियो देखा होगा. इसपर सीमा सजदेह ने कहा- मेरा वीडियो देखने के बाद निर्वान ने मुझे कॉल किया था. उसने वीडियो पर रिएक्ट तो नहीं किया, लेकिन मुझसे पूछा था- वो क्या ड्रेस थी? तो मैंने उसको बोला कि क्या तुम्हें उस वीडियो के बारे में यही बोलना है? 

Advertisement

लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वो वीडियो वायरल होने के बाद मैं दो दिन तक नर्क जैसा फील कर रही थी. सीमा ने अपने वीडियो पर आगे कहा- मैं इससे मुकर नहीं रही हूं. हर कोई ये करता है. मैं अकेली ऐसी इडियट नहीं थी, जो उस तरह चल रही थी. 

मलाइका ने क्यों बजाईं तालियां?

सीमा सजदेह के जवाब पर मलाइका तालियां बजाते हुए कहती हैं- आपने सिर्फ अच्छा टाइम स्पेंड किया. लेकिन लोग उस तरह से नहीं देखते हैं. लेकिन क्यों? क्या महिलाओं को बाहर निकलकर ड्रिंक करने की इजाजत नहीं है? अपना टाइम एन्जॉय करने की परमिशन नहीं है? वीडियो वायरल होने के बाद आपको बोला गया- OMG, इसका कोई कैरेक्टर नहीं है. लेकिन हमें हर बात पर जज क्यों किया जाता है?

सीमा सजदेह की बात करें तो वो सोहेल खान की एक्स वाइफ हैं. शादी के कई सालों बाद सीमा और सोहेल ने एक दूसरे से तलाक लेकर अलग होने का फैसला लिया. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम निर्वान है. दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और खुशी से अपनी लाइफ जी रहे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement