Advertisement

पार्टी से लड़खड़ाती हुई निकलीं सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह, यूजर्स बोले- क्या हुआ?

सीरीज 'फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की सीमा सजदेह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता है. ट्रोल्स का कहना है कि सीमा ने काफी शराब पी हुई है, जिसकी वजह से उनसे चला भी नहीं जा रहा है. वहीं कुछ यूजर्स उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं.

सीमा सजदेह सीमा सजदेह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज  'फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आने वाली सीमा सजदेह सुर्खियों में छा गई हैं. सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता है. सीमा सजदेह, शनिवार शाम करण जौहर की पार्टी में गई थीं. यहीं से आते हुए उन्हें पैपराजी ने कैमरा में कैद किया.

Advertisement

लड़खड़ाती नजर आईं सीमा

वीडियो में सीमा सजदेह, करण के घर के दरवाजे पर खड़ी हैं. वो आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं, लेकिन उनके कदम साथ नहीं देते. ऐसे में सीमा आगे की तरफ गिरने-सी लगती हैं और फिर दरवाजा पकड़ लेती हैं. जैगुआर प्रिंट पैंट और कोर्ट पहने सीमा का लुक देखने लायक है. लेकिन उनका लड़खड़ाना ट्रोल्स के लिए मजे लेने का मौका बन गया है.

ट्रोल्स पड़ गए सीमा के पीछे

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनका मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'दारू पी रखी है, चला जा नहीं रहा इससे.' दूसरे ने लिखा, 'आंटी कुछ बोलो भी तो जब फोन आया है. ओह सॉरी फोन तो आया ही नहीं है कूल बन रही मीडिया के सामने.' तीसरे ने कमेंट किया, 'नशे सी चढ़ गई.' एक और ने लिखा, 'जरा-सा झूम लूं मैं.' एक और अन्य ने लिखा, 'चला इससे जा नहीं रहा, उठा इससे जा नहीं रहा.'

Advertisement

यूजर्स ने किया सपोर्ट

कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो सीमा सजदेह का साथ दे रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी में अगर सीमा ने थोड़ी पी भी ली, तो इसमें क्या बुराई है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'उनका पीछा छोड़ दो. क्या उन्हें पार्टी एन्जॉय करने का हक नहीं है. चलो भी यार ऐसा मत करो.' एक और ने लिखा, 'औरतों का शराब पीना और नशे में होना कोई बड़ी बात नहीं है. इसमें हंसने की क्या बात है. वो लोग अपने गिरेबान में देखें जो मजे ले रहे हैं.' एक यूजर ने तो सभी को लताड़ दिया और लिखा, 'जो लोग कमेंट में ज्ञान रहे हैं, लगता है उनके पूरे खानदान में लोग दूध के अलावा कुछ नहीं पीते हैं. हिपोक्रेट कहीं के.'

क्यों अलग हुए सोहेल और सीमा?

वेब सीरीज 'फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में सीमा सजदेह को परिवार के साथ देखा गया था. इस शो में उनके और सोहेल खान के तलाक का खुलासा भी हुआ. शो के दूसरे सीजन में सीमा सजदेह से पूछा गया था कि सलमान खान के भाई सोहेल खान के साथ उनकी 22 साल पुरानी शादी आखिर क्यों टूटी? इसपर सीमा ने कहा था कि उनके खयालात नहीं मिलते थे. सीमा सजदेह ने ये भी कहा था कि सोहेल खान से वो पांच साल पहले ही अलग हो चुकी हैं. सीमा, पेशे से फैशन डिजाइनर हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement