Advertisement

Shaakuntalam trailer: शेर-हाथी से भिड़ते दिखे 'दुष्यंत', 'शकुंतला' की सादगी से इंप्रेस फैन्स, फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज

हाल ही में सामंथा और देव मुंबई पहुंचे. इस दौरान फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि किस तरह शकुंतला अपने खोए हुए प्यार को ढूंढ रही हैं. 

सामंथा रुथ प्रभु सामंथा रुथ प्रभु
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'शाकुंतलम' को प्रमोट करने में व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म में सामंथा, देव मोहन संग नजर आने वाली हैं. साथ ही अल्लू अर्जुन की बेटी आरहा भी इस फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं. हाल ही में सामंथा और देव मुंबई पहुंचे. इस दौरान फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि किस तरह शकुंतला अपने खोए हुए प्यार को ढूंढ रही हैं. 

Advertisement

रिलीज हुआ ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत होती है शकुंतला से जो नदी किनारे मटके में पानी भर रही होती हैं. बैकग्राउंड में डायलॉग सुनाई देता है हिरनी जैसी आंखें, मोरनी जैसी चाल, शेरनी जैसी कमर, और शकुंतला पर इसी दौरान किंग दुष्यंत की नजर पड़ती है. शकुंतला, अपनी दासियों के साथ नदी किनारे खड़ी होती है कि दुष्यंत उनके सामने आ जाते हैं. शकुंतला को दुष्यंत को देखते ही प्यार हो जाता है. दोनों का मिलना- जुलना शुरू होता है, वह भी परिवार से चोरी- छिपे. फिर कैसे दुष्यंत हाथी और शेर से भिड़ते हैं. उनका सामना करते हैं. साथ ही अपना राज्य पाने के लिए वह किससे मैदानी जंग करते हैं. यह यब दूसरे ट्रेलर में दिखाया गया है. 

पर अगर गौर किया जाए तो ट्रेलर में शकुंतला, अपने खोए हुए प्यार को ढूंढ़ती दिखती हैं जो प्रेग्नेंट होती हैं. दरअसल, फिल्म की कहानी 'महाभारत' के दौरान की है. यह कालीदास के संस्कृत प्ले ‘Abhijnana Shakuntalam’ से ली गई है. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. इस फिल्म को डायरेक्ट गुनासेखर ने किया है. नीलिमा गुना ने इसका प्रोडक्शन का काम संभाला है. फिल्म 3डी में 14 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है. 

Advertisement

हाल ही में सामंथा मुंबई में फिल्म के प्रमोशन के लिए जब आई तो इनके साथ देव मोहन भी मौजूद रहे. मीडिया संग रूबरू होने से पहले सामंथा ने पैपराजी को पोज दिए, जिसमें उन्हें अपनी आंखों पर हाथ रखते हुए देखा गया. दरअसल, मायोसाइटिस बीमारी के चलते सामंथा हैवी डोज दवाइयां ले रही हैं, जिसके साइड इफेक्ट्स उन्हें देखने को मिल रहे हैं. सामंथा वैसे तो हर समय चश्मा लगाकर रखती हैं, पर ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement