Advertisement

Shabaash Mithu Teaser: इंडियन कैप्टन के रूप में छाईं Taapsee Pannu, मैदान फतेह करने को तैयार

शाबाश मिठू में तापसी पन्नू धमाल करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ एक्टर विजय राज भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म मिथाली राज की क्रिकेट जर्नी और स्ट्रगल पर आधारित है. मिथाली 2017 में हुए विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को आगे लेकर गई थीं.

शाबाश मिठू के टीजर में तापसी पन्नू शाबाश मिठू के टीजर में तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • शाबाश मिठू का टीजर रिलीज
  • मिताली के रोल में दिखीं तापसी
  • धमाल मचाने को तैयार फिल्म

तापसी पन्नू की मच अवेटेड फिल्म शाबाश मिठू का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस टीजर में तापसी पन्नू, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के लुक में नजर आ रही हैं. इस टीजर में मिताली राज की उपलब्धियों की बात की गई है. टीजर की शुरुआत क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ के चीयर करने और कमेंट्री से होती है. 

Advertisement

सामने आया तापसी का लुक

टीजर में कमेंटेटर क्रिकेटर की तारीफ कर रहे हैं. इसके बाद मैदान में उतरती हैं मिताली नंबर 3 की जर्सी पहने तापसी पन्नू. बल्लेबाजी करने के लिए तैयार तापसी पन्नू का चेहरा नजर आता है. इस टीजर से साफ है कि तापसी, मिताली के किरदार में कमाल करने के लिए तैयार हैं. टीजर के कैप्शन में लिखा गया है- जेंटलमेन से भरे गेम में उसने इतिहास बदलने की कोशिश नहीं की बल्कि अपनी कहानी लिखी.

बधाई हो! मां बनने वाली हैं Sonam Kapoor, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को दी गुड न्यूज

शाबाश मिठू का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म में तापसी पन्नू के साथ एक्टर विजय राज भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म मिताली राज की क्रिकेट जर्नी और स्ट्रगल पर आधारित है. मिताली 2017 में हुए विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को आगे लेकर गई थीं. इस समय वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट और ओडीआई कप्तान हैं. 

Advertisement

The Kashmir Files: 'पिता को टुकड़ों में काट बोरे में भर दिया', Pallavi Joshi ने सुनाई पीड़िता की दास्तां

तापसी पन्नू लंबे समय से इस फिल्म की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने इसके लिए प्रोफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है. उनके बाकी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो तापसी के पास जन गण मन, दोबारा, एलियन, मिशन इम्पॉसिबल, ब्लर और वो लड़की है कहां जैसी फिल्में हैं. शाबाश मिठू को फरवरी 2022 में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना की वजह से यह पोस्टपोन हो गई. इसकी नई रिलीज डेट कर ऐलान अभी नहीं हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement