
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 का आगाज हो चुका है. इस महामंच पर राजनीति जगत से लेकर फिल्मी जगत के कई सितारे शिरकत करते नजर आ रहे हैं. इसी के एक खास सेशन The Ladies Cartel में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' की कास्ट पहुंचीं.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर शबाना आजमी, ज्योतिका और वेब सीरीज की को-क्रिएटर शिबानी दांडेकर आईं. सीरीज पर सभी ने अपनी राय रखी. साथ ही शबाना ने बताया कि कैसे आज के समय में ओटीटी ही 'किंग' बन चुका है.
कहां से मिला डब्बा कार्टेल का आइडिया?
शिबानी ने कहा- मैं एक जॉनर वेब सीरीज क्राइम ड्रामा बनाना चाहती थी. कई स्टोरीज मैंने देश-दुनिया में देखी. मुंबई में ठाणे में ये स्टोरी मुझे मिली. साधारण डब्बा बेचने वाली की. महिलाओं को हम नॉर्मल लाइफ जीते देखते हैं. पर किस तरह वो माफिया गैंग के साथ डील कर सकती हैं, ये आइडिया मुझे काफी पसंद आया था. ऐसा हमने कभी देखा नहीं था तो सोचा बनाते हैं. मैंने किरदारों को लेयर किया. अलग-अलग क्लास की महिलाएं साथ आईं. स्टोरी ये काफी दिलचस्प थी.
कैसे सीरीज में कास्ट हुईं शबाना?
शबाना ने अपनी कास्टिंंग पर कहा- मेरी बहू ने मेरे कान खींचे और मुझे इस वेब सीरीज में काम करने के लिए कहा. शिबानी ने कहा- सास शबाना ही थीं जो आसानी से इस वेब सीरीज में काम करने के लिए तैयार हुईं. मैं हमेशा से ही इनके साथ काम करना चाहती थी. बाकी की कास्ट काफी एक्साइटिंग थी. हर कोई इस कहानी में इंवेस्टेड था. हर कास्ट मेंबर को क्रेडिट जाता है, जिन्होंने भी इस वेब सीरीज को करने के लिए हामी भरी.
ज्योतिका- सभी एक्स्ट्रा ऑर्डनरी महिलाएं इस कास्ट का हिस्सा बनीं. मैंने वरुणा का किरदार निभाया, जिससे मैं ताल्लुक भी रियल लाइफ में रखती हूं. शादी के बाद घर संभाला और फिर काम पर वापसी की. कास्ट की हर महिला ने इसकी कहानी से रिलेट किया. मैं खुश थी इस किरदार को निभाने को लेकर.
शबाना क्यों नहीं कर पाईं 'डब्बा कार्टेल' करने से इनकार?
एक्ट्रेस ने कहा- मैंने सोचा कि बा का रोल बहुत अलग रहेगा मेरे लिए. मैं रियलाइज किया की पावर जब आपके पास आती है तो वो आपको शांत करती है. मेरे लिए ये किरदार एक लेवल पर काफी सिम्पल था. काफी सारी तैयारी मैंने की और इसे निभाया. जब मेरे पास ये किरदार आया तो मुझे इसके बारे में नहीं पता था. मैं और शिबानी काफी बातें करते हैं. हमारी सोच काफी मिलती है अगर कॉन्टेंट की बात करें तो. जब मुझे इस किरदार के बारे में बताया तो मैं इसे निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हो गई थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में AQI कब सुधरेगा, कूड़े के पहाड़ कब घटेंगे? रेखा गुप्ता ने सब कुछ बताया
'डब्बा कार्टेल' का प्लॉट काफी सोच-समझकर रखा गया
शिबानी ने कहा- वेब सीरीज पूरी तरह से महिलाओं पर बेस्ड है. महिलाओं पर बनी वेब सीरीज और उसमें ड्रामा, मैं ये दोनों चीजें चाहती थी, जिसकी वजह से मैंने ये को-क्रिएट की. हम एक ऐसी कास्ट को लेकर आना चाहते थे जो आज से पहले कभी साथ नहीं दिखी. काम में बेहतरीन है. स्टोरी आइडिया इन सभी को जब बताया गया तो किसी ने भी इसको करने से इनकार नहीं किया. हर कोई इस प्रोजेक्ट में इंवेस्टेड था. इस वेब सीरीज के जरिए मैंने और शबाना ने काफी समय साथ में बिताया.
ज्योतिका ने कहा- मेरे लिए इस तरह की कहानी को करना काफी अलग और नया था. मेरी ये पहली वेब सीरीज थी. अगर बात करूं किरदार की तो इसमें काफी सारी लेयर्स थीं. क्योंकि मैं इस सीरीज में एक बड़े घर की महिला दिखाई गई हूं तो मैं ये चाहती थी कि उसकी भी परेशानियां दिखाई जाएं जो कि दिखाई भी गईं.
ओटीटी ही किंग है
शबाना ने कहा- ओटीटी ने एक्टर्स के लिए काफी सारे रास्ते खोले हैं. ये प्लेटफॉर्म बताता है कि कॉन्टेटं किंग है. ओटीटी पर बॉक्स ऑफिस का प्रेशर नहीं. यहां ओपनिंग की जरूरत नहीं है. ओटीटी पर आप कभी भी कहीं भी कुछ भी देख सकते हैं. मुझे लगता है कि राइटर्स और प्रोड्यूसर्स में दम आ रहा है कि वो कुछ अलग और नया कॉन्टेंट इसके लिए बनाएं. मेरी उम्र की एक्ट्रेसेस के लिए काम आ रहा है. कई किरदार हमें मिल रहे हैं जो हम निभा सकते हैं. नया टैलेंट हमें इसपर देखने को मिल रहा है. महिलाओं को डायरेक्ट करने के लिए प्लेटफॉर्म मिल रहा है.
महिला ही महिला की दुश्मन है. इस वेब सीरीज से हमने ये मिथ ब्रेक किया है. सेट पर हम लोग सभी एक साथ काफी खुशी से रहते थे. साथ काम किया. कभी हमारे बीच बहस नहीं हुई.