
न्यूली मैरिड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के वेडिंग एलबम सामने आई है. कपल की शादी में कितना धमाल हुआ, इसका खुलासा इन तस्वीरों से होता है. प्यार और खुशियों से भरी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फरहान की शादी में ऋतिक का डांस
फरहान-शिबानी की शादी में हैंडमस हंक ऋतिक रोशन अपनी फैमिली संग पहुंचे थे. ऋतिक ने अपने दोस्त फरहान की शादी में जमकर डांस किया. एक तस्वीर सामने आई है जिसमें फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन- फराह खान और शबाना आजमी के साथ फेमस सॉन्ग 'एक पल का जीना' पर झूमते दिखे. सभी साथ में गाने का हुक स्टेप करते दिखे. अपनी शादी में झूमते हुए फरहान अख्तर की खुशी देखने लायक है.
इन तस्वीरों के शेयर करते हुए फरहान ने कैप्शन लिखा- फ्रेंड्स, फैमिल, फन टाइम्स. वाकई में ये तस्वीरें बेहद कमाल की है. फरहान और शिबानी ने भी शादी में जमकर डांस किया था. इस शादी में फरहान अख्तर की बेटियां भी शामिल हुई थीं. पापा की जिंदगी के इस खास पल को चीयर करने के लिए उनकी बेटियां का मौजूद होना, किसी को भी इमोशनल कर दे.
बेटे की शादी में जावेद-शबाना का डांस
फरहान अख्तर की शादी में शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने भी काफी धमाल मचाया. जावेद अख्तर और शबाना ने महफिल सजाई. दोनों को दिल खोलकर झूमते हुए देखा गया. जावेद अख्तर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे नई नवेली दुल्हन शिबानी संग डांस करते दिखे. ये तस्वीर वाकई बेशकीमती है. जिसकी खूबसूरती और फीलिंग्स को शब्दों में बयां ही नहीं किया जा सकता.
शादी में फरहान अख्तर ब्लैक टक्सीडो में हैंडसम लगे. वहीं शिबानी ने रेड एंड बेज कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. शादी के इस गाउन में शिबानी किसी प्रिसेंस से कम नहीं लग रही थीं. शिबानी और फरहान ने Vow सेरेमनी के साथ रिंग एक्सचेंज की थी. न्यूली वेड शिबानी की इसशादी में उनके इंडस्ट्री के करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. आप भी शिबानी और फरहान की शादी के अनसीन पलों को उनके वेडिंग एलबम में देखना मिस ना करें.