Advertisement

जब फिल्म फ्लॉप होने के बाद आत्महत्या करना चाहते थे सतीश कौशिक, आलू-बैंगन ने बदला प्लान!

सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर अनुपम खेर ने एक इवेंट आयोजित किया था. इसमें शबाना आजमी ने बताया कि कैसे एक समय पर सतीश कौशिक आत्महत्या करने के बारे में सोच रहे थे. ये बात उस समय की है जब उन्होंने बतौर डायरेक्टर फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' बनाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

शबाना आजमी, सतीश कौशिक शबाना आजमी, सतीश कौशिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन्स और एक्टर्स में से सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनके चाहनेवाले उन्हें याद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. 13 अप्रैल को सतीश कौशिक की मौत के बाद पहली बर्थ एनिवर्सरी थी. अगर वो जिंदा होते तो 67 साल के हो गए होते. अपने जिगरी दोस्त की याद में एक्टर अनुपम खेर एक म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया था. यहां सतीश कौशिक की जिंदगी को सेलिब्रेट किया गया. साथ ही स्टार्स ने उनसे जुड़े अच्छे, बुरे और इमोनशल करने देने वाले किस्से भी सुनाए.

Advertisement

शबाना आजमी ने सुनाया किस्सा

इवेंट में शबाना आजमी ने बताया कि कैसे एक समय पर सतीश कौशिक आत्महत्या करने के बारे में सोचा करते थे. ये बात उस समय की है जब उन्होंने बतौर डायरेक्टर फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' बनाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इससे सतीश काफी परेशान हो गए थे और अपनी जान लेने के बारे में सोचा करते थे. शबाना ने एक्टर को 'दुखी आत्मा' भी कहा.

शबाना आजमी कहती हैं, '(रूप की रानी चोरों का राजा) फिल्म जब फ्लॉप हुई तो वो दुखी आत्मा बन गया था. वो सोचता था कि अब मुझे मर जाना चाहिए. वो पहली मंजिल पर था, क्योंकि वो आत्महत्या करने के तरीके ढूंढ रहा था. जब उसने पहली मंजिल से नीचे देखा तो पार्टी चल रही थी. वहां आलू और बैंगन तले जा रहे थे. तब उसने कहा, 'यार मैन आलू-बैंगन के बीच में कूदकर मर जाऊंगा तो खराब मौत होगी.'

Advertisement

अनुपम खेर ने किया सेलिब्रेशन

अनुपम खेर के आयोजित किए इस इवेंट में शबाना आजमी के अलावा रानी मुखर्जी, नीना गुप्ता, जावेद अख्तर, अनिल कपूर, जॉनी लीवर और कई अन्य स्टार्स शामिल हुए थे. सतीश कौशिक की पत्नी शशि और बेटी वंशिका के लिए ये इवेंट काफी इमोशनल रहा. वंशिका ने पिता के लिए लिखे एक खत को भी पढ़ा, जिसने सभी को रुला दिया. 

सतीश कौशिक के लिए अनुपम खेर ने 13 अप्रैल को स्पेशल बर्थडे पोस्ट भी शेयर की थी. इसमें उन्होंने दिवगंत एक्टर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन में आमंत्रित किया था. सतीश के फोटोज और वीडियो का मोंटाज शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा था, 'मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आज बैसाखी के दिन तुम 67 वर्ष के हो जाते. तुम्हारे जीवन के 48 वर्षों तक मुझे तुम्हारा बर्थडे मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसलिए मैंने फैसला किया है कि आज शाम को हम तुम्हारा जन्मदिन शानदार तरीके से मनाने की कोशिश करेंगे. शशि और वंशिका के साथ वाली सीट खाली होगी. आओ मेरे दोस्त हमें जश्न मनाते देखो.'

एक्टर सतीश कौशिक को दुनिया से गए एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया है. 9 मार्च 2023 को एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत दिल्ली में हुई थी. एक्टर के अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसर गया था. आज भी इस गम से उनका परिवार उबर नहीं पाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement