Advertisement

शबाना आजमी ने शेयर की मिथुन संग पुरानी फोटो, लोग बोले-लेफ्ट राइट का मिलन हो गया

इस वायरल फोटो पर राजनीति भी होती दिख रही है. कुछ यूजर्स ऐसे सामने आए हैं जिन्होंने इस फोटो को राइट और लेफ्ट के चश्मे से देखना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा है- एक राइट तो दूसरा लेफ्ट.

शबाना संग मिथुन शबाना संग मिथुन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने जब से बीजेपी ज्वाइन की है, उनका सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने का सिलसिला जारी है. जो एक्टर फिल्मों से दूर बिना लाइमलाइट लंबे समय तक जिंदगी बिता रहे थे, बंगाल चुनाव ने उन्हें फिर खबरों में ला दिया है. ऐसे में एक्टर की जिंदगी का अब हर पहलू ना सिर्फ जानने का क्रेज दिख रहा है, बल्कि हर कोई उनके राजनीतिक सफर को भी समझने की कोशिश कर रहा है. इस बीच अब एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी मिथुन संग एक पुरानी फोटो शेयर की है.

Advertisement

मिथुन की ये पुरानी फोटो वायरल

थ्रोबैक फोटो 1983 के एक मैग्जीन कवर की बताई जा रही है जिसमें दोनों मिथुन और शबाना को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. उस फोटो को शेयर करते हुए शबाना ने लिखा है- अब क्या सिर ठीक जगह पर है शिल्पा? शबाना ने इस पोस्ट का कैप्शन इस अंदाज में इसलिए दिया है क्योंकि इससे पहले भी एक्ट्रेस ने यही फोटो शेयर की थी, लेकिन उस समय फोटो में उनका सिर कट रहा था, ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने सवाल उठा दिए. खैर अब क्योंकि शबाना ने ये बेहतरीन फोटो शेयर की है, ऐसे में शिल्पा ने भी भी जमकर तारीफ की. उन्होंने तो दोनों मिथुन और शबाना को हॉट बता दिया है.

फोटो पर भी राजनीति

वैसे इस वायरल फोटो पर राजनीति भी होती दिख रही है. कुछ यूजर्स ऐसे सामने आए हैं जिन्होंने इस फोटो को राइट और लेफ्ट के चश्मे से देखना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा है- एक राइट तो दूसरा लेफ्ट. इशारा सिंपल था- राइट तो मिथुन के लिए कहा गया और लेफ्ट शबाना के लिए क्योंकि वे लगातार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बोलती दिखी हैं.

Advertisement

मिथुन का राजनीतिक सफर

मिथुन चक्रवर्ती की बात करें तो उन्होंने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल रैली के दौरान बीजेपी की सदस्यता ली थी. एक्टर की ये राजनीति में दूसरी पारी है. इससे पहले उन्होंने TMC  के साथ भी कुछ साल बिताए हैं. वे TMC की तरफ से ही राज्यसभा के सासंद भी रह चुके हैं. लेकिन 2016 में उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी थी और राजनीति से भी ब्रेक ले लिया. अब कई साल बाद फिर एक्टर बंगाल की राजनीति में अपना डांस दिखाने को तैयार दिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement