Advertisement

जब कपड़ों पर गिरा सूप तो ऐसा था जावेद अख्तर का रिएक्शन, शबाना ने गाकर बताया

ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शबाना आजमी एक किस्सा बता रही हैं. किस्सा जावेद अख्तर के बारे में है, जब उन्होंने अपने कपड़ों पर सूप गिरा लिया था. शबाना बताती हैं- एक बार जावेद बहुत बेढंगे तरीके से सूप पी रहे थे. तो मैंने कहा जादू इस तरीके से खाओगे तो कितना तुम गिराओगे.

शबाना आजमी, जावेद अख्तर शबाना आजमी, जावेद अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

शबाना आजमी और जावेद अख्तर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे फेमस सीनियर जोड़ियों में से एक हैं. दोनों दशकों से एक दूसरे के साथ हैं और अक्सर साथ में तस्वीरें भी शेयर करते हैं. शबाना और जावेद दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने विचार रखने के  साथ-साथ हंसी-मजाक करते भी नजर आते हैं. अब शबाना आजमी ने एक अनोखा गाना गाया है.

Advertisement

जब जावेद के कपड़ों पर गिरा सूप

ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शबाना आजमी एक किस्सा बता रही हैं. किस्सा जावेद अख्तर के बारे में है, जब उन्होंने अपने कपड़ों पर सूप गिरा लिया था. शबाना बताती हैं- एक बार जावेद बहुत बेढंगे तरीके से सूप पी रहे थे.

उसमें से काफी सूप गिर रहा था. तो मैंने कहा जादू इस तरीके से खाओगे तो कितना तुम गिराओगे. मेरी ये बात सुनकर जावेद ने जवाब दिया, ध्यान दीजिए कि ये सबसे रोमांटिक गानों में से एक अभी ना जाओ छोड़कर की धुन पर है...''

इसके बाद शबाना आजमी ने जावेद अख्तर का जवाब गाकर सुनाया. वह गाती हैं- ''जो इस तरह से खाओगे तो कितना तुम गिराओगे. जो सूप इस पे गिर गया तो जानते हो कि होगा क्या, ये दाग धुल ना पाएगा, जो धोएगा बताएगा कि साबुन इसपर घिस दिया, ये दाग मगर धुला नहीं.''

Advertisement

बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने साल 1984 में शादी की थी. दोनों तब से साथ हैं और आज भी दोनों के बीच प्यार बरकरार है. इस गाने के साथ शबाना ने बता दिया है कि उनके और जावेद का रिश्ता यूं ही हंसी-मजाक के साथ दशकों से चलता आ रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement