Advertisement

शाहरुख की 'जीरो' के लिए आलिया भट्ट ने शूट किया था 'छैयां छैयां' गाना? इस वजह से नहीं हुआ रिलीज

शाहरुख खान का गाना 'छैयां छैयां' बॉलीवुड के आइकॉनिक गानों में से एक है. लेकिन या आपको पता है कि इस गाने का एक और नया वर्जन, शाहरुख की 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में होए वाला था? रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस गाने में आलिया भट्ट ने डांस किया था. आइए आपको बताते हैं क्या था पूरा माजरा और कहां गया ये गाना .

'छैयां छैयां' गाने में शाहरुख खान और आलिया भट्ट 'छैयां छैयां' गाने में शाहरुख खान और आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

शाहरुख खान आखिरी बार हीरो के रोल में 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस थीं अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ. डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में शाहरुख की अनोखी लव स्टोरी थी, जिसे ट्रेलर वगैरह में तो जनता ने बहुत पसंद किया, मगर थिएटर्स में फिल्म देखकर लोगों का दिल टूट गया. 

Advertisement

फिलहाल जनता शाहरुख की अगली फिल्मों 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बीच 'जीरो' से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने इस फिल्म के लिए एक बहुत खास गाना शूट किया था. लेकिन वो गाना फिल्म में जगह नहीं बना सका. 

शाहरुख के आइकॉनिक गाने का नया वर्जन 
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि आलिया भट्ट ने शाहरुख के करियर में सबसे आइकॉनिक माने गए गानों में से एक 'छैयां छैयां' के एक नए वर्जन के लिए शूट किया था. ये गाना फिल्म के एंड क्रेडिट्स में होने वाला था. इसमें आलिया, शाहरुख के साथ डांस करती नजर आने वाली थीं. लेकिन ये गाना न फिल्म में लिया गया और न ही कहीं सामने आया. 

Advertisement

गाने के सीक्वेंस में शाहरुख का किरदार 'बउआ' स्पेस में इस गाने पर डांस करता नजर आने वाला था. मगर किसी कारण ये गाना कभी रिलीज ही नहीं हुआ. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि उस समय ऐसी भी खबरें आई थीं कि जिस सेट पर गाना शूट हुआ था वहां आग लग गई थी. 

बहुत पॉपुलर है 'दिल से' का गाना 
शाहरुख का गाना 'छैयां छैयां' बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है और आज भी डांस करने के लिए बेस्ट गानों में गिना जाता है. ये गाना मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' में था और इसमें शाहरुख खान के साथ मलाइका अरोड़ा ट्रेन के ऊपर डांस करते हुए नजर आए थे.

हर किसी के फेवरेट गानों में शुमार 'छैयां छैयां' को ए आर रहमान ने कम्पोज किया था और इसकी कोरियोग्राफी फराह खान ने की थी. 
अब आलिया और शाहरुख के गाने का क्या हुआ और ये गाना था भी या नहीं, ये तो मेकर्स ही बता सकते हैं. मगर इतना तय है कि अगर आज भी गाने की सिर्फ छोटी सी क्लिप भर सामने आ जाए तो फैन्स को बड़ा मजा आएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement