Advertisement

अक्षय-शाहरुख का गली क्र‍िकेट, एक ने संभाला बल्ला, दूसरे ने विकेट कीपिंग, थ्रोबैक फोटो वायरल

फोटो में अक्षय कुमार बैटिंग करते और शाहरुख खान विकेट कीपिंग करते नजर आ रहे हैं. उनके लुक्स को देखकर लग रहा है कि दोनों स्टार्स शूट के दौरान ही क्रिकेट खेल रहे हैं. अक्षय कुमार फॉर्मल सूट में तो शाहरुख जीन्स और लॉन्ग शर्ट में दिख रहे हैं.

 शाहरुख खान और अक्षय कुमार शाहरुख खान और अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

1997 में आई फिल्म दिल तो पागल है में शाहरुख खान लीड रोल में थे. वहीं माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर फीमेल लीड में थी.  इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भी एक अहम रोल निभाया था. हालांकि, वो लीड रोल में नहीं थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. गाने तो जबरदस्त हिट हुए थे. अब फिल्म के सेट से एक थ्रोबैक फोटो सामने आई है. इस फोटो में अक्षय कुमार और शाहरुख खान क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं.

Advertisement

अक्षय और शाहरुख की पुरानी फोटो वायरल

फोटो में अक्षय कुमार बैटिंग करते और शाहरुख खान विकेट कीपिंग करते नजर आ रहे हैं. उनके लुक्स को देखकर लग रहा है कि दोनों स्टार्स शूट के दौरान ही क्रिकेट खेल रहे हैं. अक्षय कुमार फॉर्मल सूट में तो शाहरुख जीन्स और लॉन्ग शर्ट में दिख रहे हैं.


'जो लड़की दुनिया में नहीं, उसका नाम अब क्यों घसीट रहे?' विकास गुप्ता पर बरसीं काम्या

2019 में DNA से बातचीत में जब शाहरुख खान से पूछा गया कि आगे कभी अक्षय के साथ काम करेंगे तो इस पर शाहरुख ने कहा-  'मैं इस पर क्या कहूं? मैं उनके जितना जल्दी नहीं उठता. मैं सोता हूं जब अक्षय जाग रहा होता है. उनका दिन जल्दी शुरू होता है. जब तक मैं काम करना शुरू करता हूं, वो पैकिंग कर घर जा रहे होते हैं. इसलिए वो अधिक घंटे काम कर सकते हैं. मैं रात वाला इंसान हूं. मेरे जैसे बहुत से लोग रात में शूटिंग के शौकीन नहीं होते.'

Advertisement


सुपर डांसर चैप्टर 4: कुमार सानू होंगे गेस्ट, स्टेज पर दिखेगा शिल्पा के डांस का धमाका

'अक्षय के साथ काम करना मजेदार होगा. दोनों सेट पर ही नहीं मिलेंगे. वो जा रहा होगा और मैं आ रहा होंगा. मैं अक्षय की तरह और उनके साथ काम करना पसंद करूंगा लेकिन हमारी टाइमिंग नहीं मिलती हैं.'

वर्क फ्रंट पर शाहरुख पठान को लेकर चर्चा में हैं. तो वहीं अक्षय के हाथ में बेल वॉटम, रामसेतू, रक्षाबंधन जैसी कई फिल्में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement