
फिल्म 'पठान' को रिलीज हुए 25 दिन पूरे हो गए हैं. शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर वापसी कर तहलका मचा दिया. थिएटरों में जान वापस आ गई और दर्शकों ने इस फिल्म को दुनियाभर का प्यार दिया. इस फिल्म ने भारत में 510 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. तो वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.
कब होगी सीन्स की शूटिंग?
'पठान' में फैंस को सालों बाद शाहरुख खान और सलमान खान की जबरदस्त जोड़ी भी वापस देखने को मिली थी. अब दोनों सुपरस्टार फिल्म 'टाइगर 3' में दोबारा संग आ रहे हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि शाहरुख और सलमान इस फिल्म की शूटिंग कब करने वाले हैं.
ये बात अब सभी को पता है कि शाहरुख की 'पठान' और सलमान की 'टाइगर' यश राज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं. इससे ये बात साफ है कि दोनों को एक-दूसरे की फिल्म में देखा ही जाएगा. 'टाइगर 3' के लिए दोनों स्टार्स के साथ नजर आने वाले सीन्स को पिछले साल फिल्माया जाने वाला था. लेकिन कुछ पर्सनल और प्रोफेशनल कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो सका.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अब सलमान और शाहरुख के सीन्स की शूटिंग के लिए स्पेशल सेट तैयार किया गया है. दोनों का सीक्वन्स अप्रैल 2023 में शूट होगा. फिल्म 'पठान' में टाइगर और पठान के सीक्वन्स को फैंस ने खूब पसंद किया था. ये सीन्स फिल्म की हाईलाइट बने थे. अब मेकर्स की कोशिश है कि फिल्म 'टाइगर 3' के सीक्वन्स को पहले से भी ज्यादा दमदार बनाना चाहते हैं.
शाहरुख के लुक में आएगा बदलाव?
एक और बात जिसका खुलासा सूत्र ने किया है वो ये है कि शाहरुख खान के बालों का स्टाइल 'टाइगर 3' में अलग हो सकता है. शाहरुख, इस समय दो और फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए अपने बालों को दोबारा बढ़ाना मुश्किल होगा. 'पठान' में शाहरुख के किरदार के बाल लंबे थे. ऐसे में हो सकता है कि वो 'टाइगर 3' के शूट में विग का इस्तेमाल करें.
शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी को सालों से फैंस पसंद करते हैं. फिल 'पठान' में सलमान खान अपने किरदार टाइगर को निभाते नजर आए थे. पठान और टाइगर की मस्ती और एक्शन दर्शकों को खूब भाया था. फिल्म 'टाइगर 3' इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. इसमें सलमान की हीरोइन एक बार फिर कटरीना कैफ हैं.