Advertisement

2025 में होगा आर्यन खान का डेब्यू, पिता शाहरुख खान ने किया ऐलान, बोले- शो बिजनेस जैसा कोई...

शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि ये नेटफ्लिक्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स का अनोखा संगम होने वाला है. एक्टर ने लिखा- साल 2025 में नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एक अनोखी बॉलीवुड सीरीज के लिए एक साथ आ रहे हैं, जिसका निर्माण गौरी खान करेंगी और निर्देशन आर्यन खान करेंगे.

शाहरुख खान, आर्यन खान शाहरुख खान, आर्यन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं, फाइनली उनके डायरेक्शन में बनने वाली वेब सीरीज का ऐलान किया गया. बॉलीवुड के किंग शाहरु खान ने खुद इसकी अनाउंसमेंट की. 

हालांकि शाहरुख ने ये तो नहीं बताया कि उस वेब सीरीज का नाम क्या है, या वो किस दिन रिलीज होगी, लेकिन साल जरूर बताया. एक्टर ने इस बात का इशारा भी जरूर किया कि वो इमोशन्स से भरपूर होने वाली है. इस मच-अवेटेड प्रोजेक्ट के साथ ही आर्यन का बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू होगा. 

Advertisement

अगले साल आएगी आर्यन की वेब सीरीज

शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि ये नेटफ्लिक्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स का अनोखा संगम होने वाला है. एक्टर ने लिखा- साल 2025 में नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एक अनोखी बॉलीवुड सीरीज के लिए एक साथ आ रहे हैं, जिसका निर्माण गौरी खान करेंगी और निर्देशन आर्यन खान करेंगे.

इसके साथ ही अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए लिखा कि- ये एक खास दिन है, क्योंकि दर्शकों के लिए एक नई कहानी पेश की जा रही है. आज का दिन और भी ज्यादा खास इसलिए है, क्योंकि रेड चिलीज और आर्यन खान नेटफ्लिक्स पर अपनी नई सीरीज को दिखाने के लिए अपने नए सफर पर निकल पड़े हैं. शाहरुख ने आगे आर्यन का हौसला बढ़ाते हुए लिखा- ये उसके लिए जो एक ऐसी कहानी कहना जानता है... जहां संतुलित भीड़ है... हिम्मतगर सीन्स हैं और ढेर सारी मस्ती और भावनाएं हैं. आगे बढ़ो और लोगों का मनोरंजन करो आर्यन... और याद रखो, शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है.

Advertisement

आर्यन की वेब सीरीज के साथ ही नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज की ये छठवीं मर्जिंग होगी. इसके पहले दोनों कंपनियों ने डार्लिंग्स, भक्षक जैसी क्राइम ड्रामा, स्पोर्ट्स ड्रामा 83, जॉम्बी हॉरर सीरीज बेताल और स्पाई थ्रिलर बार्ड ऑफ ब्लड जैसे हिट प्रोजेक्ट्स दिए हैं. आर्यन के डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज की खूब चर्चा है. माना जा रहा है कि सीरीज में इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स को कास्ट किया गया है. वहीं खबरें हैं कि इसमें शाहरुख खान, रणबीर कपूर, करण जौहर, रणवीर सिंह, बॉबी देओल, रैपर बादशाह और मोना सिंह जैसे कई एक्टर्स कैमियो करते दिखेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement