Advertisement

जब T20 World Cup में IND ने चटाई थी PAK को धूल, बेटे आर्यन संग शाहरुख ने लहराया था तिरंगा

इस बीच 24 अक्टूबर को T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ. इस मैच में उर्वशी रौतेला और अक्षय कुमार संग अन्य सितारे पहुंचे थे. ऐसे में फैन्स को शाहरुख खान की याद भी आई. शाहरुख खान, अपने बेटे आर्यन खान को लेकर 2007 में हुए T20 World Cup में शामिल हुए थे.

आर्यन खान, शाहरुख खान आर्यन खान, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • शाहरुख की पुरानी फोटो वायरल
  • वर्ल्ड कप में बढ़े था भारत का हौसला
  • बेटे आर्यन के साथ पहुंचे थे स्टेडियम

शाहरुख खान और आर्यन खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. मुंबई क्रूज के ड्रग पार्टी केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख और उनका परिवार काफी परेशान है. हर तरफ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं. इस बीच 24 अक्टूबर को T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ. 

शाहरुख खान की पुरानी फोटो हुई वायरल 

Advertisement

इस मैच में उर्वशी रौतेला और अक्षय कुमार संग अन्य सितारे पहुंचे थे. ऐसे में फैन्स को शाहरुख खान की याद भी आई. शाहरुख खान, अपने बेटे आर्यन खान को लेकर 2007 में हुए T20 World Cup में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया था. अब 2021 के मैच के बाद शाहरुख और आर्यन की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.

आर्यन खान और शाहरुख खान

शाहरुख ने शादी में पहना था किराए का सूट, गौरी को किया था पेरिस घूमाने का झूठा वादा

इस थ्रोबैक फोटो में शाहरुख खान को गर्व से भारत का झंडा फहराते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लू वेलवेट कोट पहना है और काला चश्मा लगाया हुआ है. साथ में आर्यन खान नजर आ रहे हैं. उस समय आर्यन की उम्र 9 साल थी. शाहरुख की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

2007 में शाहरुख खान ने भारतीय क्रिकेट टीम को चीयर किया था. उस साल महेंद्र सिंह धोनी टीम के कैप्टेन थे और उन्होंने टीम  के साथ मिलकर पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. यही वो साल है जब शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख ने कोच कबीर खान का रोल निभाया था. 

जेल में हैं 23 साल के आर्यन

आर्यन खान इन दिनों मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं. एनसीबी ने 2 अक्टूबर को आर्यन को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आर्यन 8 अक्टूबर से मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं. 21 अक्टूबर को शाहरुख खान उन्हें मिलने पहुंचे थे. 25 अक्टूबर को मां गौरी ने जेल जाकर बेटे से मुलाकात की थी. आर्यन के वकील उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ उनके केस में नए ट्विस्ट भी आ रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement