Advertisement

Abram Khan birthday, आर्यन को मिली क्लीनचिट, बहन Suhana Khan ने शेयर की स्पेशल पोस्ट

सुहाना अपने दोनों ही भाईयों के बेहद करीब हैं. सुहाना अकसर ही आर्यन खान और अबराम के लिये इंस्टा पोस्ट शेयर करती हैं. फिर भला छोटे भाई के बर्थडे पर वो कुछ पोस्ट करने से कैसे चूकतीं. अबराम के बर्थडे पर सुहाना ने उसके साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है.

अबराम खान, सुहाना खना अबराम खान, सुहाना खना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • 9 साल के हुए अबराम
  • मन्नत में होगा डबल जश्न

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के छोटे नवाब अबराम खान (Abram Khan) आज अपना 9वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बेटे के बर्थडे पर गौरी खान पहले ही एक पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. वहीं अब बहन सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी अबराम को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया है.  

छोटे भाई के लिये सुहाना की पोस्ट 
सुहाना अपने दोनों ही भाईयों के बेहद करीब हैं. सुहाना अकसर ही आर्यन खान और अबराम के लिये इंस्टा पोस्ट शेयर करती हैं. फिर भला छोटे भाई के बर्थडे पर वो कुछ पोस्ट करने से कैसे चूकतीं. अबराम के बर्थडे पर सुहाना ने उसके साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. फोटो में सुहाना और अबराम दोनों ही ब्लू कलर के कपड़ों में दिख रहे हैं. यानी मैचिंग-मैचिंग.

Advertisement

Aryan Khan को मिली क्लीनचिट, समीर वानखेड़े से पूजा भट्ट ने पूछा- समीर कौन? सॉरी, कहां?

इंस्टा स्टोरी में सुहाना छोटे भाई को गले से लगाये हुए दिख रही हैं. वहीं किंग खान के लाडले बेटे भी बहन के गले लगते ही सुकून में नजर आ रहे हैं. कहते हैं कि एक तस्वीर कई कहानियां बयां करती है. अबराम के लिये सुहाना का बर्थडे पोस्ट भी दोनों के बॉन्ड को बखूबी बयां कर रही है. तस्वीर इतनी क्यूट है कि कोई भी इस पर प्यार लुटाये बिना रह पायेगा. 

नई मुसीबत में Urfi Javed, एक्पाइरी तेल खाने से चेहरे का हाल हुआ ऐसा

मन्नत में लौटीं खुशियां
इसे किस्मत कहें या कुछ और. एक तरफ खान फैमिली 27 मई को छोटे बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है.  2 अक्टूबर 2021 को क्रूज पर चल रही पार्टी से एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने आर्यन को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. ड्रेग्स केस की वजह आर्यन ने लगभग एक महीना जेल में भी बिताया था. वहीं 8 महीने बाद किंग खान की फैमिली में खुशियों ने दोबार दस्तक दी है, जो उनके फैंस के लिये भी अच्छी खबर है.
 
चलिये अब साथ में मिल कर शाहरुख खान की खुशियों में शरीक हो जाते हैं. क्यूट अबराम खान को क्यूट वाला हैप्पी बर्थडे कह दीजिये बस. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement